मुम्बई रेल मंडल में प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के अंतर्गत दूसरी रैक तैयार होने के बाद उसे 24 जनवरी से वलसाड-पुरी एक्सप्रेस में लगाए जाने की तैयारी है। इसके पहले सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सबसे पहले इस तरह के रैक लगे थे। पश्चिम रेलवे ने ‘प्रोजेक्ट उत्कृष्ट’ के अंतर्गत अपग्रेड किए गए दूसरे रैक को मुंबई मंडल के वलसाड स्टेशन से 24 जनवरी को रात 8.15 बजे वलसाड-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में रवाना करने का निर्णय किया है। इस रैक के जरिए ट्रेन सं. 22909/22910 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को वलसाड से तथा 19055/56 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इन दोनों ट्रेन के यात्री नए रैक में बेहतर यात्रा अनुभव के साथ अपग्रेडेड सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि ‘प्रोजेक्ट उत्कृष्ट’ के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के पहले अपग्रेडेड रैक की रवानगी 28 दिसम्बर को ट्रेन सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के रूप में की गई थी।
यह रैक ट्रेन सं. 12945/12946 सूरत-महुवा/भावनगर एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में भी चलाया जाता है। इस प्रकार सिर्फ एक माह के भीतर पश्चिम रेलवे ने दूसरा अपग्रेडेड रैक तैयार कर महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि इस परियोजना में रेलवे ने 66 जोड़ी ट्रेनों के 140 रैक को अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा है। इसके अंतर्गत प्रति रैक 60 लाख की लागत आएगी। पश्चिम रेलवे के 20 रैक को अपग्रेड किया जा रहा है।
ट्रेन सं. 12921/22 सूरत-मुंबई फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 22903/04 बांद्रा-भुज एसी एक्सप्रेस तथा 12961/62 अवंतिका एक्सप्रेस के रैक के अपग्रेडेशन का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर सेवा में शामिल करने की योजना है। मुंबई सेंट्रल मंडल के रोलिंग स्टॉक विभाग के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) प्रफुल्ल वी. कोहाडे के नेतृत्व में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए. के. गुप्ता एवं पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अशेष अग्रवाल मार्गदर्शन में पश्चिम रेलवे के यांत्रिक विभाग की टीम द्वारा अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है।