पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम नागेन्द्र रामआसरे गौतम है। वह यूनिटी इंडस्ट्रीयल सोसायटी के खाता नंबर 565 में रहने वाले अपने भाई जयप्रकाश के साथ रहता था। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे के बीच नागेन्द्र अपने दोनों भतीजे मुकुंद (13) और आदित्य (11) को बहला फुसलाकर कर कारखाने की तीसरी मंजिल पर ले गया और दोनों को तीसरी मंजिल से कारखाने के पिछले हिस्से में झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। रात को किसी तरह मुकुंद चलते हुए कारखाने में पहुंचा और चाचा की करतूत के बारे में बताया। जयप्रकाश ने दोनों पुत्रों को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया और दोनों की जान चिकित्सकों ने बचा ली है। जयप्रकाश ने बताया कि नागेन्द्र किसी युवती से प्रेम करता है और इसी बात को लेकर उन चारों भाइयों झगड़ा भी हुआ था। चार दिन पहले वह युवती को लेकर सूरत आया। युवती को उसने उसके मामा के घर छोड़ दिया और खुद भाई के साथ रहने लगा था। प्रेम प्रकरण और नशे की लत को लेकर जयप्रकाश ने उसे फटकार लगाई थी और इसी का बदला लेने के लिए उसने भतीजों की हत्या करने की कोशिश की। पांडेसरा पुलिस ने जयप्रकाश के बयान के आधार पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।