15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat News : उधना स्टेशन दिखेगा नए रूप में, पुनर्विकास कार्य शुरू, प्लेटफॉर्म 2 और 3 बंद

उधना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 223 करोड़ की लागत से शुरू किया गया है। स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का पहला चरण 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसके अंतर्गत उधना रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 को 90 दिनों तक यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद करने का निर्णय किया गया है। इस अवधि के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 से चलने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या 1, 4 और 5 से चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
उधना स्टेशन दिखेगा नए रूप में, पुनर्विकास कार्य शुरू, प्लेटफॉर्म 2 और 3 बंद

उधना स्टेशन दिखेगा नए रूप में, पुनर्विकास कार्य शुरू, प्लेटफॉर्म 2 और 3 बंद

उधना रेलवे स्टेशन के पूर्व और पश्चिम दोनों ओर नए स्टेशन भवनों का विकास प्रस्तावित है। पूर्व और पश्चिम की ओर स्थित स्टेशन भवनों को एफओबी के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा। बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए पटरियों और प्लेटफॉर्मों पर एक एयर कॉनकोर्स का भी निर्माण होगा। प्लेटफॉर्मों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए प्लेटफॉर्मों के ऊपर यात्री सुविधाओं से युक्त पर्याप्त कॉन्कोर्स, वेटिंग स्पेस में ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे। कॉन्कोर्स क्षेत्र 2440 वर्ग मीटर में फैला होगा। नए स्टेशन को इस प्रकार के ऑर्किटेक्चर के साथ डिजाइन किया गया है कि जिसमें फ्रंट पर एक विशाल आर्कषक बिल्डिंग का लुक रहेगा। मुख्य स्टेशन भवन में एक क्लॉक टावर होगा जो उधना स्टेशन का आइकॉनिक प्रतीक रहेगा। पश्चिम की ओर के अग्रभाग की थीम उधना शहर के परिवेश के समान होगी।

उधना रेलवे के प्लेटफॉर्म के ऊपर कॉनकोर्स एरिया के निर्माण के लिए गुरुवार 21 दिसंबर से शुरू होगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन को 90 दिनों के लिए बंद रहने से प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर एक, चार और पांच पर डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में रेलवे ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की सूची जारी कर दी है। 90 दिनों तक उधना आने वाली सभी ट्रेनें केवल प्लेटफार्म एक, चार और पांच से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

प्रमुख ट्रेनें यहां से चलेंगी ट्रेन प्लेटफार्म

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस - 4

फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस - 4

दानापुर-उधना एक्सप्रेस - 5

नवजीवन एक्सप्रेस -4

मालदा टाउन-उधना एक्सप्रेस -5

उधना-बनारस एक्सप्रेस - 5

उधना-मडगांव स्पेशल - 5

चेन्नई-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 1

मुंबई-सूरत एक्सप्रेस - 1

हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस -1

बरौनी-उधना स्पेशल - 4

उधना-जयनगर अंत्योदय - 5

सूरत-अमरावती एक्सप्रेस - 4

गुजरात क्विन - 4