सूरत. करीब छह साल पूर्व हत्या की रंजिश में गुरुवार रात खरवरनगर ब्रिज के नीचे चार जनों ने दो मित्रों पर धारदार हथियारों से हमला किया। दोनों गुटों के बीच हुए खूनी खेल में एक की मौत हो गई जबकि एक हमलावर समेत दो जनें जख्मी हो गए। रात में यातायात के बीच हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची उधना पुलिस ने मध्यरात्रि बाद मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।
पुलिस के अनुसार उधना ओमसाईं नगर निवासी कनु उर्फ टाईगर व उसके तीन साथियों मनीष लाला, राहुल मराठे व उमेश मांजरा ने मिल कर भटार आजादनगर निवासी अजय लोखंडे व उसके गोडादरा घनश्याम नगर निवासी मित्र संदीप उर्फ बंटी पर जानलेवा हमला किया। अजय खरवरनगर में मामा के घर उनकी शोकसभा में शामिल होने आया था।
वहीं, उसे बंटी मिला और दोनों रात में वहां से घर लौटने के लिए निकले। वे जैसे ही उधना नवसारी मेन रोड खरवरनगर ब्रिज के नीचे पहुंचे। वहां उन्हें कनु व उसके साथियों ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि छह साल पूर्व तुम लोगों ने मेरे चचेरे भाई दीपक की हत्या की थी और अब खुले घूम रहे हो। कनु ने चाकू निकाल कर अजय के पेट में वार कर दिया।
बंटी ने बीच- बचाव की कोशिश की तो उसके साथियों ने बंटी को पकड़ लिया और फिर कनु ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए। कनु उसकी ओर पलटा तो उसके साथियों ने बंटी पर धारदार हथियारों से हमला किया। अजय ने कनु से किसी तरह से चाकू छीन लिया और उसके पेट में वार कर दिया। इस पर चारों वहां से भाग निकले। बंटी वहीं ढेर हो गया। मौके पर भी मौत हो गई।
खबर मिलने पर अजय का मौसेरा भाई पहुंचा और उसे मोटरसाइकिल पर न्यू सिविल अस्पताल ले गया। बाद में घायल हुए हमलावर कनु को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके तीनों साथी फरार हैं। घटना के संबंध में अजय की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अजय और बंटी दीपक की हत्या के मामले में पकड़े गए थे। बाद में जमानत मिलने पर जेल से रिहा हो गए थे।
खटोदरा में अज्ञात युवक की हत्या, तीन संदिग्धों के फुटेज कैमरे में कैद
खटोदरा में अज्ञात युवक की हत्या, तीन संदिग्धों के फुटेज कैमरे में कैद
खरवरनगर में जहां यह खूनी खेल हुआ। वहां से कुछ ही दूरी पर मनहर डाइंग मिल के पीछे से खटोदरा पुलिस को सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। तीस वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। लेकिन सीसीटीवी की जांच में पुलिस को तीन संदिग्धों के फुटेज मिले हैं। पुलिस का मानना है कि तीनों संदिग्धों ने अज्ञात कारणों से युवक के सिर पर लाठी या डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतारा और फिर फरार हो गए। सुबह किसी व्यक्ति से वहां पर खून सना शव पड़ा होने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के साथ साथ हमलावरों की खोज भी शुरू कर दी हैं।
प्रेम विवाह की रंजिश में लोहे के पाइप से किया हमला : पुणगाम इलाके में प्रेम विवाह की रंजिश रख चार जनों ने एक युवक पर लोहे के पाइप और लाठी से जानलेवा हमला किया। हमले में गंभीर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, शैलेष सीसारा व उसके चाचा कनु सीसारा ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर लंबे हनुमान रोड वर्षा सोसायटी निवासी पीडि़त बाबू जिंजाला पर जानलेवा हमला किया। दरअसल, बाबू ने शैलेष की बहन रमिला के साथ सात माह पूर्व भावनगर में प्रेम विवाह किया था।
जिसके चलते वे उससे रंजिश रखे हुए थे। गुरुवार को बाबू सीताराम सोसायटी स्थित मुरलीधर फरसाण नाम की दुकान के पास था। उस दौरान उन्होंने अपने साथियों के साथ मिल कर लोहे की पाइप और लाठी से हमला किया। उसके सिर तथा पैरों पर वार किए और फरार हो गए। उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के संबंध में रमिला की शिकायत पर पुणागाम पुलिस ने जांच शुरू की है।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ऑटो रिक्शा से टक्कर मारी सूरत. सलाबतपुरा थानाक्षेत्र में स्थित साईं दर्शन मार्केट के पास तेज गती से रोंग साइड गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने उसे रोकने का प्रयास करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना के संबंध में सलाबतपुरा पुलिस ने अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया हैं।
पुलिस के मुताबिक गोडादरा केसरभवानी सोसायटी निवासी पुलिसकर्मी केसरभाई गुरुवार को साईं मार्केट के निकट ड्यूटी पर थे। उस दौरान तेज गति से ऑटो रिक्शा रोंग साइड में गुजरती हुई नजर आई। उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन रिक्शा चालक ने उन्हें वदी में देखने के बावजूद रिक्शा नहीं रोकी और उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। उन्हें अस्पातल में भर्ती करवाया गया ैंहैं। पुलिस फरार रिक्शा चालक की खोज में जुटी हैं।
—————–
—————–