पिछले कई दिनों से बारडोली तहसील में कौओं की लगातार मौत हो रही है। बारडोली और मढ़ी गांव में कुछ दिन पूर्व हुई कौओं की मौत में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से प्रशासन ने पक्षियों से जुड़ी प्रवृत्तियों पर पाबंदी लगा दी है। क्षेत्र में कई दिनों से पोल्ट्री फार्म और चिकन-अंडे की शॉप भी बंद करा दी गई हैं। यह बीमारी मुर्गे समेत अन्य पालतू पक्षियों में नहीं फैले, इसके लिए सावधानियां बरती जा रही हैं।
ऐसे में मढ़ी के गांधीनगर फलिया में स्कूल के निकट से दो और कौए मृत पाये जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई। बारडोली आरएफओ सुधा चौधरी ने बताया कि शनिवार को मढ़ी में दो कौए मृत हालत में मिले हंै। पहले मिले मृत कौए की रिपोर्ट में कौओं की मौत की वजह बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है। इसीलिए अब रिपोर्ट लैब में भेजने की आवश्यकता नहीं है।