Must Read https://twitter.com/collectorvalsad/status/1261580196991336451?s=20 https://www.patrika.com/jalore-news/28-new-coronavirus-cases-in-jalore-6096531/ https://www.patrika.com/surat-news/four-people-from-the-same-house-infected-in-vihara-village-6105664/ https://www.patrika.com/surat-news/corona-returned-again-in-narmada-district-6092072/ मरीजों में एक कोविड-19 जनसेवा हॉस्पीटल में लैब टेक्नीशियन
शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक कोविड-19 जनसेवा हॉस्पीटल में लैब टेक्नीशियन है। वह पारडी के उमरसाड़ी का निवासी है, लेकिन जनसेवा अस्पताल में ड्यूटी के बाद से बलीठा स्थित वुडलेन्ड होटल में रहता था। उसमें कोरोना के लक्षण दिखने पर सैम्पल लेकर जांच की गई। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके रुम पार्टनर को भी भर्ती कर सैम्पल लिया गया है।
दूसरा पॉजिटिव मरीज गोदाल नगर निवासी है। 18 वर्षीय इस युवक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री अभी तक सामने नहीं आई है। दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद उनके इलाके में पुलिस और स्वास्थ्य टीम पहुंच गई। इलाके को सील करने के साथ ही दोनों के संपर्क में आए लोगों का पता कर उनकी जंाच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक कोविड-19 जनसेवा हॉस्पीटल में लैब टेक्नीशियन है। वह पारडी के उमरसाड़ी का निवासी है, लेकिन जनसेवा अस्पताल में ड्यूटी के बाद से बलीठा स्थित वुडलेन्ड होटल में रहता था। उसमें कोरोना के लक्षण दिखने पर सैम्पल लेकर जांच की गई। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके रुम पार्टनर को भी भर्ती कर सैम्पल लिया गया है।
दूसरा पॉजिटिव मरीज गोदाल नगर निवासी है। 18 वर्षीय इस युवक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री अभी तक सामने नहीं आई है। दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद उनके इलाके में पुलिस और स्वास्थ्य टीम पहुंच गई। इलाके को सील करने के साथ ही दोनों के संपर्क में आए लोगों का पता कर उनकी जंाच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।