गूंजेंगी बाबा की जय-जयकार
वेसू के पाम एवेन्यू परिवार के सुनील गोयल ने बताया कि पाम एवेन्यू सोसायटी प्रांगण में गुरुवार सुबह निशान ध्वज पूजन के बाद बाबा श्याम के जयकारों के साथ श्यामभक्त नाचते-गाते वीआईपी रोड होकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेंगे। इस दौरान मार्ग में बड़ी संख्या में श्यामभक्त यात्रा में जुड़ेंगे। इसके अलावा श्रीसांवरिया सेवा संघ की ओर से भी गुरुवार को एक सौवीं पदयात्रा भटार के महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स परिसर से निकाली जाएगी।
आमरस से ठाकुरजी का स्नान
वेसू की नंदनवन सोसायटी में निर्जला एकादशी पर गुरुवार को ठाकुरजी का आमरस से स्नान कराया जाएगा। इस दौरान सोसायटी के क्लबहाउस में भजन-कीर्तन समेत अन्य आयोजन होंगे। उधर, शहर में कई स्थलों पर निर्जला एकादशी के अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से शीतल पेय की स्टॉल लगाई जाएगी। वहीं, मंदिरों में भी विशेष आयोजन किए जाएंगे।