
Surat/ उधना में हुई 31 लाख रुपए की लूट का राजफाश
सूरत. उधना तीन रास्ता के पास दो दिन पहले हुई 31 लाख रुपए से अधिक की लूट के मामले को सुलझाने में उधना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देनेवाले और टीप देने वाले समेत पांच जनों को पकड़ा है। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से 31 में से 28.56 लाख रुपए बरामद कर लिए है।
ु29 जून को मनी कलेक्शन एंजेट के साथ 31 लाख रुपए से अधिक की लूट की वारदात सामने आने के बाद उधना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लुटेरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर जांच की जा रही थी। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने और ह्युमन सोर्सिस के जरिए आखिरकार उधना पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में कामयाब रही। सोमवार को उधना पुलिस ने लूट में लिप्त पांच जनों को धर-दबोचा और उनके पास से 28.56 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में डिंडोली लक्ष्मीनारायण सोसायटी निवासी मितेश उर्फ मितलो उर्फ मित गोस्वामी, पलासाणा तहसील के गंगाधरा गांव की क्रिष्णा रेजिडेंसी अजय मुरलीधर गोस्वामी और डिंडोली लक्ष्मीनारायण रोहीत भीखू राठौड़ और दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि लूट का प्लान बनाने वाले मुख्य आरोपी मितेश है और अजय ने उसे टीप दी थी। इसके बाद मितेश ने दोनों नाबालिगों के साथ मिलकर 29 जून को वारदात को अंजाम दिया था। जबकि लूट हुए रुपए उसने रोहीत के पास रख दिए थे। गौरतलब है कि सगरामपुरा छोवाला शेरी निवासी मनी ट्रांसफर कलेक्शन एजेंट जगदीश मोहनलाल चौक्सी 29 जून को सचिन क्षेत्र से रुपए इकठ्ठ्े कर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। इस दौरान उधना तीन रास्ता के पास मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए जाते समय मोटर साइकिल पर आए तीन जनों ने उन्हें टक्कर मार दी थी और 31.39 लाख रुपए भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे।
मितेश दो बार हो चुका है पासा के तहत गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मितेश इससे पहले भी छेड़छाड़ और मोबाइल स्नेचिंग के अपराधों में पुलिस के हाथों पकड़ा जा चूका है। दो बार पुलिस उसे पासा के तहत भी गिरफ्तार कर चुकी है। अजय उसका रिश्तेदार है और उसीने उसे मनी ट्रांसफर के एजेंट की टीप दी थी।
20-20 हजार रुपए देकर नाबालिगों मुंबई भेज दिया
आरोपी मितेश ने दो नाबालिगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद 20-20 हजार रुपए देकर दोनों को मुंबई भेज दिया था। जबकि कुछ रुपए अपने पास रखे थे और अन्य रुपए रोहीत को संभालने के लिए दिए थे।
Published on:
04 Jul 2022 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
