कई साल पहले जंगल जमीन का दावा और सनद मंजूर हो गई है। इसमें सादड़देवी, नानी वघई, काला आंबा के किसानों का दावा भी शामिल हैं। वहीं, इसके वितरण के बारे में पूछने पर अधिकारी गोल-मोल जवाब देते हैं।
राजेश भाई, किसान, सादड़देवी
किसानों को जंगल जमीन का दावा और सनद वन विभाग द्वारा समय पर नहीं दी जा रही है। ऐसा ही चला तो भविष्य में अहिंसक आंदोलन होगा।
छना पाडवी, किसान, वासिया तालाब पुलिस ने ऑटो रिक्शा से पकड़ी शराब
वांसदा. वांसदा वघई रोड स्थित चारणवाड़ा गांव के पास से पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा से 13 हजार, 600 रुपए की शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार वांसदा पीएसआई जेवी चावड़ा को जीजे 15 टीटी 6022 नंबर के रिक्शा में शराब लाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम चारणवाड़ा गांव के डुंगरी फलिया में पहुंची। जैसे ही उक्त रिक्शा दिखा पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया। पुलिस को देखकर रिक्शा चालक और उसमें सवार अन्य व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने चालक संदीप पसारिया निवासी कणधा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा शख्स फरार हो गया। रिक्शा से 272 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने जब्त 13 हजार 600 की शराब और रिक्शा समेत 92 हजार का माल-सामान जब्त किया है। फरार आरोपी की पहचान विनोद धाताण निवासी कणधा के रूप में हुई है। यह शराब सिलवासा के कमलेश नामक शख्स ने दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।