सूरत. जहांगीरपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास कंस्ट्रक्शन साइट पर सोमवार शाम को हादसा हो गया। तीसरी मंजिल से गिरा लोहे का सरिया एक श्रमिक की पीठ में घुस गया। कटर से लोहे का सरिया काटने के बाद गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस में नई सिविल अस्पताल लाया गया। ट्रॉमा सेंटर में लोहे का सरिया निकालने के बाद श्रमिक का इलाज शुरू किया गया है।