surat news- रघुकुल मार्केट के व्यापारियों की मीटिग शनिवार को तब फोस्टा ने निभाई थी अहम भूमिका
कपड़ा बाजार के व्यापारिक संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन मौजूदा दौर में भले ही अपनी ही उलझनों में उलझी हो लेकिन एक समय था जब इसी फोस्टा ने आगे बढक़र व्यापारिक हित का संघर्ष किया और सफलता भी दिलाई। वर्ष 2002 में श्रीसालासर हनुमान मार्ग के अभिषेक टैक्सटाइल मार्केट में भी संचालन बिल्डर के हाथ में था और मार्केट के व्यापारियों के परेशान होने की स्थिति में फोस्टा के तत्कालीन अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ व उनकी टीम ने आगे बढक़र संघर्ष किया और कुछ ही दिन में बिल्डर को मार्केट से नो-दो-ग्यारह करवाकर मार्केट संचालन मार्केट के व्यापारियों के हाथों में सुपुर्द करवाया था।
कपड़ा बाजार के व्यापारिक संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन मौजूदा दौर में भले ही अपनी ही उलझनों में उलझी हो लेकिन एक समय था जब इसी फोस्टा ने आगे बढक़र व्यापारिक हित का संघर्ष किया और सफलता भी दिलाई। वर्ष 2002 में श्रीसालासर हनुमान मार्ग के अभिषेक टैक्सटाइल मार्केट में भी संचालन बिल्डर के हाथ में था और मार्केट के व्यापारियों के परेशान होने की स्थिति में फोस्टा के तत्कालीन अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ व उनकी टीम ने आगे बढक़र संघर्ष किया और कुछ ही दिन में बिल्डर को मार्केट से नो-दो-ग्यारह करवाकर मार्केट संचालन मार्केट के व्यापारियों के हाथों में सुपुर्द करवाया था।
कपड़ा बाजार में रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट की स्थापित ब्रांडेड फर्मों को लेकर विशेष पहचान है। कपड़ा बाजार में फिर चला था सिलसिला
करीब 18 साल पहले कपड़ा बाजार के अभिषेक टैक्सटाइल मार्केट में फोस्टा के सहयोग से कपड़ा व्यापारियों की एकता से मिली सफलता के बाद इसी संघर्ष की राह को महावीर टैक्सटाइल मार्केट, अभिनंदन टैक्सटाइल मार्केट, शंकर-काशी-जगदम्बा, तिरुपति समेत अन्य कई टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों ने भी आगे समय पर अपनाया। व्यापारियों को संघर्ष के मार्ग पर कहीं थोड़ा तो कहीं ज्यादा समय लगने के बाद उक्त सभी टैक्सटाइल मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने सफलता हासिल की और तब से अब तक बदूस्तर मार्केट संचालन मार्केट की ओर से गठित व्यापारिक सोसायटी कर रही है।
करीब 18 साल पहले कपड़ा बाजार के अभिषेक टैक्सटाइल मार्केट में फोस्टा के सहयोग से कपड़ा व्यापारियों की एकता से मिली सफलता के बाद इसी संघर्ष की राह को महावीर टैक्सटाइल मार्केट, अभिनंदन टैक्सटाइल मार्केट, शंकर-काशी-जगदम्बा, तिरुपति समेत अन्य कई टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों ने भी आगे समय पर अपनाया। व्यापारियों को संघर्ष के मार्ग पर कहीं थोड़ा तो कहीं ज्यादा समय लगने के बाद उक्त सभी टैक्सटाइल मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने सफलता हासिल की और तब से अब तक बदूस्तर मार्केट संचालन मार्केट की ओर से गठित व्यापारिक सोसायटी कर रही है।
यहां भी उठी थी मांग
टैक्सटाइल मार्केट बनाने के बाद बिल्डर के संचालन प्रक्रिया से चिपके रहने के पीछे उनके कई निजी फायदे होते है, जिनमें उन्हें अच्छी-खासी रकम भी मेंटेनेंस, कॉन्ट्रेक्ट आदि के तौर पर मिलती है। करीब तीन-चार महीने पर राधाकृष्ण टैक्सटाइल मार्केट में चोरी की घटनाओं के बाद वहां पर भी सोसायटी कपड़ा व्यापारियों ने अपने हाथ में लेने की मांग की थी। इसके अलावा सारोली के आरकेएलपी मार्केट, डीएमडी मार्केट में भी ऐसी ही मांग उठ चुकी है। हाल के दिनों में रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट में जारी संघर्ष से कोहिनूर मार्केट, अन्नपूर्णा मार्केट में भी मार्केट संचालन व्यापारी अपने हाथ में लेने का मूड बनाने लगे है।