पांडेसरा भेस्तान क्षेत्र में निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर 30-35 फुट की ऊंचाई पर केबल बदलने के लिए चढ़े इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत हो गई।
डिंडोली के लक्ष्मी नगर सोसायटी निवासी सुशांत राउत (21) शनिवार दोपहर पांडेसरा भेस्तान में निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर केबल बदलने के लिए टावर पर चढ़ा था।
डिंडोली के लक्ष्मी नगर सोसायटी निवासी सुशांत राउत (21) शनिवार दोपहर पांडेसरा भेस्तान में निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर केबल बदलने के लिए टावर पर चढ़ा था।
करीब 30-35 फुट की ऊंचाई पर काम करते हुए सुशांत को करंट लगा और वही प्लेटफार्म पर गिर गया। उसके साथ काम करने गए साथी कर्मी रवि इगडे ने कंपनी को घटना की जानकारी दी। कंपनी से सूचना मिलने पर दमकल विभाग के जवान बड़ा हाईड्रोलिक प्लेटफार्म लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल जवानों ने बेहोशी की हालत में सुशांत को नीचे उतारा। रविवार सुबह मृतक सुशांत के परिजन पोस्टमार्टम रूम पहुंचे और कंपनी से मुआवजा नहीं मिलने तक शव स्वीकारने से इनकार किया। पुलिस ने परिवार को इश्यूरेंस कंपनी से मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे।