सूरत

SVNIT Convocation : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को डिग्री से किया सम्मानित

– गुजरात राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी रहे उपस्थित- 28 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से और 1,434 विद्यार्थियों को डिग्री से नवाजा- मूल राजस्थान बीकानेर के मुदित बजाज को मिला ओवर ऑल टॉपर का गोल्ड

सूरतFeb 12, 2024 / 09:00 pm

Divyesh Kumar Sondarva

SVNIT Convocation : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को डिग्री से किया सम्मानित

पीपलोद स्थित सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एसवीएनआईटी) SVNIT के 20वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया। साथ ही 22 छात्र और 6 छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर उन्हें नवाजा। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। 12 संकाय के 1,434 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू President Draupadi Murmu की अध्यक्षता में एसवीएनआईटी का 20वां दीक्षांत समारोह सोमवार को वीएनएसजीयू के कन्वेंशन हॉल में किया गया। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सहकारिता एवं उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा, जिला कलेक्टर डॉ.सौरभ पारधी, कार्यकारी पुलिस कमिश्नर वाबांग जमीर, एसवीएनआईटी डायरेक्टर डॉ.अनुपम शुक्ला, रजिस्ट्रार डॉ.प्रमोद माथुर और एकेडमिक डीन हितेश जरीवाला और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों के साथ शहर के कई उद्योगपति भी उपस्थित रहे।

– परिवार, संस्थान और देश का नाम रोशन करे :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार, संस्थान और देश का नाम रोशन करे। भारत को आगे बढ़ाने में योगदान दे। डिग्री हासिल करना जीवन का यादगार अवसर होता है। आपकी कड़ी मेहनत में परिवार का योगदान है। माता-पिता और प्राध्यापकों को इसके लिए बधाई हो। युवा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आगे बढ़े। देशवासियों के विकास में कार्य करे। विश्व में कही भी जाए संस्थान से हमेशा जुड़े रहे। सभी विद्यार्थियों को बधाई हो।
– राष्ट्रपति ने पहनाए गोल्ड मेडल :

राष्ट्रपति के आने के साथ एसवीएनआईटी के डायरेक्टर ने उनका स्वागत कर विद्यार्थियों को डिग्री हासिल करने की बधाई दी। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन भीमसिंह ने डिग्री के बारे में जानकारी दी। इसके बाद 28 गोल्ड मेडलिस्ट को को राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
– सत्य और धर्म का आचरण करे :
इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रपति एसवीएनआईटी के दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए। मैं सबकी तरफ से गुजरात में उनका स्वागत करता हूं। डिग्री हासिल करने वाले सभी विद्यार्थी जहां भी जाए सत्य और धर्म का आचरण करना ना भूले। कर्तव्य और जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। विद्या को जीवन का अभिन्न अंग बनाए। विद्या को अपने तक सीमित ना रखें, उसे बांटते रहे, देश व विश्व का कल्याण करे। माता-पिता को कभी ना भूले। जीवन में योगदान देने वाले सभी देवताओं की पूजा करे।
– ओवर ऑल टॉपर को दो गोल्ड :
संस्थान के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय में प्रथम आए मूल राजस्थान बीकानेर के मुदित बजाज को गोल्ड मेडल मिला है। इसके साथ मुदित ने संस्थान से सभी विद्यार्थियों में सबसे अधिक 9.76 सीजीपीए हासिल कर टॉप भी किया है। इसलिए ओवर ओल टॉपर के गोल्ड मेडल से भी उसे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुद्दीत ने कहा कि उसने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। हाल मुंबई स्थित एक कंपनी में बतौर डाटा इंजीनियर कार्यरत है।
– इन्हें डिग्री से किया सम्मानित :
12 संकाय के 1,434 विद्यार्थियों को विभिन्न डिग्री से सम्मानित किया गया। इसमें 126 को पीएचडी, 805 को बी.टेक, 355 को एम.टेक और 148 को इंटीग्रेटेड एमएससी डिग्री दी गई। कुल 28 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए गए, इनमें 22 छात्र और 6 छात्राएं शामिल हैं। डिग्री पाने वाले कुल 1,434 विद्यार्थियों में से 293 छात्राएं हैं।
—–

Hindi News / Surat / SVNIT Convocation : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को डिग्री से किया सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.