सूरत. सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में रविवार को अध्यात्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीहनुमान जन्मोत्सव एवं 17वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में बालाजी महाराज का दरबार सजाया गया। इस मौके पर मंगलपाठ, भजन संध्या, अखंड ज्योत, पुष्पवर्षा, सवामणि, छप्पनभोग, महाप्रसादी समेत अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट ने बताया कि चार दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतिम दिन रविवार को भवन के पंचवटी हॉल में श्रृंगारित बालाजी महाराज के दरबार के समक्ष शाम को अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इस मौके पर आयोजित मंगलपाठ की प्रस्तुति अजय अग्रवाल ने दी। इसके बाद हॉल में भजन संध्या की शुरुआत की गई और आमंत्रित कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति दी। आमंत्रित कलाकारों में सोनभद्र के संजीव शर्मा, मेरठ की शिवानी वधावन व स्थानीय संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर कलाकारों ने ओ लाल लंगोटे वाला, आजा वीर हनुमाना…, शरण में तेरी आया, नैया तेरे हवाले…, तेरे कहां लगे हैं बाण, बता दे लछमण भैया.. आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान भक्तिविभोर होकर श्रद्धालु झूमते रहे।