सूरत. शिक्षा स्तर में लगातार हो रहे बदलाव का असर पाठ्यक्रमों के प्रवेश पर दिखने लगा है। देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए देनी पड़ती JEE MAIN ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मुख्य परीक्षा पर भी इसका असर देखा जा रहा है। पिछले 12 सालों से लगातार जेईई देने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम होती जा रही है। 2014 में इस परीक्षा के लिए देशभर से 13.56 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए जो अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद से यह संख्या घटती ही गई । 2023 में विद्यार्थियों की संख्या 8.60 लाख पर आ गई।
सूरत•Apr 05, 2023 / 07:52 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
Hindi News / Videos / Surat / SURAT VIDEO : OMG..देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में नहीं रही विद्यार्थियों को रुचि