सूरत. कमीशन की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल के चलते बंद पड़े सभी सीएनजी पंप मंगलवार सुबह खुलते ही सीएनजी भरवाने के लिए ऑटो रिक्शा की लंबी कतार नजर आई। सूरत सहित दक्षिण गुजरात के 250 से अधिक सीएनजी पंप संचालक कमीशन में बढ़ोतरी नहीं होने पर सोमवार को एक दिन की हड़ताल CNG PUMP STRIKE पर थे। हालांकि बंद का शहर की सड़कों पर कोई असर नजर नहीं आया, क्योंकि ज्यादातर ऑटो चालकों ने रविवार रात तक सीएनजी भरवा ली था।
सूरत•Feb 08, 2023 / 09:54 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
Hindi News / Videos / Surat / SURAT VIDEO : देखिए क्यों लगी सीएनजी पंप पर लंबी कतार