सूरत. राज्य में खाली पड़ी होम्योपैथी और आयुर्वेदिक Homeopathy and Ayurvedic कॉलेजों की सीटों को भरने के लिए शुरू किए गए सातवें प्रवेश राउंड में फायदे की जगह नुकसान हो गया है। प्रवेश राउंड के पहले ही दिन 14 सुनिश्चित विद्यार्थियों ने प्रवेश रद्द करवा दिया। इसके अलावा दिनभर में सिर्फ दो ही विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए हा भरी है। ऊपर से आयुर्वेदिक की नई तीन कॉलेजों को 155 सीटों के साथ मान्यता मिलने पर इन्हें भी रिक्त सीटों के साथ प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
सूरत•Mar 02, 2023 / 08:13 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
Hindi News / Videos / Surat / SURAT VIDEO : देखिए Homeopathy and Ayurvedic कॉलेजों को क्यों धोना पड़ रहा है विद्यार्थियों से हाथ