गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) GSEB ने परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को सावधान किया है। परीक्षार्थी नकल के आरोपी ना बन जाए इसलिए परीक्षा एक्शन प्लान के साथ नकल व सजा के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें 33 गतिविधियों को नकल की सूची में शामिल किया गया है। विद्यार्थी को मोबाइल साथ नहीं लाने की खास सूचना दी गई है। मोबाइल के साथ परीक्षार्थी पकड़ा गया तो बोर्ड की सजा तो मिलेगी, साथ में पुलिस केस भी दर्ज होगा।
सूरत•Feb 28, 2024 / 07:44 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
Hindi News / Videos / Surat / SURAT VIDEO : GSEB ने परीक्षा शुरू होने से पहले किया विद्यार्थियों को सावधान