गुजरात बोर्ड (जीएसईबी) GSEB की 10वीं, 12वीं विज्ञान और 12वीं सामान्य वर्ग परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के सभी जिलों के मुकाबले सूरत जिले से सर्वाधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। दक्षिण गुजरात में सात जिलों को मिलाकर तीनों कक्षाओं से कुल 3,06,246 परीक्षा देंगे। इनमें सूरत जिले से सर्वाधिक 1,57,690, दूसरे नंबर पर वलसाड़ से 40,937, तीसरे नंबर पर भरूच से 35,998, चौथे नंबर नवसारी से 34,706, पांचवें नबंर नर्मदा से 14,883, छठे नंबर तापी से 16,191 और सातवें नंबर डांग से 5,841 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
सूरत•Feb 29, 2024 / 08:03 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
Hindi News / Videos / Surat / SURAT VIDEO : दक्षिण गुजरात के 3,06,246 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा