27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT TIRNGA YATRA NEWS: गौरव पथ पर चहुंओर लहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

-हजारों की संख्या में शामिल रहे लोग, स्केटिंग, साइकिलिंग, घुड़सवार पुलिस आदि से यात्रा बनी आकर्षक, मार्ग में जगह-जगह लाइव बैंड व योगा का भी प्रदर्शन

3 min read
Google source verification
SURAT TIRNGA YATRA NEWS: गौरव पथ पर चहुंओर लहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

SURAT TIRNGA YATRA NEWS: गौरव पथ पर चहुंओर लहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

सूरत. गुजरात के सभी आठ महानगरपालिका में 4 से 12 अगस्त तक आयोजित होने वाली तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सूरत महानगरपालिका से की है। यात्रा में हजारों लोगों के साथ मुख्यमंत्री पटेल भी डुमस रोड स्थित लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम से कारगिल चौक तक पैदल चले। इस दौरान समूचे गौरव पथ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लोगों के हाथों में लहराता रहा।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान में देशभर की जनता से जुडऩे का आह्वान किया है और इस दौरान 13, 14 व 15 अगस्त को सभी लोग अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय अस्मिता व सम्मान को महसूस करेंगे। इधर, गुजरात सरकार ने भी राज्य की सभी आठ महानगरपालिकाओं में 4 से 12 अगस्त के बीच तिरंगा पदयात्रा की तैयारियां की और गुरुवार सुबह इसकी शुरुआत सूरत महानगर से की गई। शहर में डुमस रोड स्थित लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम से तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में की गई और यात्रा में शामिल हजारों लोग हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर गौरव पथ से होकर दो किलोमीटर तक चले। बाद में यात्रा कारगिल चौक पर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुई। इससे पहले स्टेडियम में तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत के दौरान हर घर तिरंगा गीत की लांचिंग भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की और बाद में भारतमाता की जय व वंदेमातरम की गूंज के साथ यात्रा शुरू की गई।

-तिंरगा पदयात्रा के आगे-आगे चले यह

गुरुवार सुबह डुमस रोड स्थित लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम से शुरू हुई तिरंगा पदयात्रा के आगे-आगे घुड़सवार पुलिस दल के जवान हाथ में तिरंगा ध्वज लेकर चले। घुड़सवार पुलिस दल के पीछे बाइक पर सवार पुलिस एस्कॉर्ट दल के जवान और उनके पीछे फायरब्रिगेड का दस्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला। इनके पीछे स्केटिंग करते बच्चे व युवक-युवतियों के बाद साइकिल पर सवार कई जनें शामिल रहे। पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वित्तमंत्री कनु देसाई, सड़क व परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी, गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी व वीनू मोरडिय़ा, मुकेश पटेल के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और विधायक मौजूद थे।

-तिरंगा ध्वज लहराते हुए चले

तिरंगा पदयात्रा को आकर्षक बनाने के लिए बैंडवादक दल, एनसीसी, एनएसएस, नेहरु युवा केंद्र दल के अलावा लघु भारत की पहचान वाले सूरत में बसे अलग-अलग प्रदेश के लोग परंपरागत वेशभुषा में शामिल रहे। इनके अलावा तीन हजार से ज्यादा विभिन्न स्कूलों के बच्चे हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए पदयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान रास्ते भर में भारतमाता की जय, वंदेमातरम की गूंज होती रही। पदयात्रा में शामिल उत्साही लोगों की संख्या इस कदर थी कि दो किमी दूर कारगिल चौक पर जब मुख्यमंत्री पटेल व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे तब यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे तिरंगा लहराते हुए स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे। वहीं, तिरंगा पदयात्रा का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

-स्वागत मंच से गूंजते रहे देशभक्ति गीत

लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम से कारगिल चौक तक गुरुवार सुबह निकली तिरंगा पदयात्रा के स्वागत में रास्ते में कई स्थलों पर स्वागत मंच बनाए गए थे। यहां पर विभिन्न स्कूलों की ओर से लाइव बैंड के प्रदर्शन के दौरान देशभक्ति गीत गूंजते रहे। तिरंगा पदयात्रा के दो किलोमीटर के रास्ते में करीब एक दर्जन जगहों पर विभिन्न स्कूल व संस्थाओं की ओर से स्वागत मंच बनाए गए थे। यहां पर स्कूली बच्चे योग-प्राणायाम की विभिन्न मुद्रा के अलावा बैंडवादन के साथ पदयात्रा का स्वागत किए। तिरंगा पदयात्रा में पूरे रास्ते पैदल चले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक स्वागत मंच पर मौजूद पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया। बाद में सभी पूर्व सैनिक यात्रा में शामिल हो गए। वहीं, एक पांच वर्ष का बच्चा भी अपनी मां के साथ पूरे रास्ते स्केटिंग करते हुए चला।