
SURAT SPECIAL NEWS: सतरंगी रोशनी से दमकने लगा श्याम का सूरतधाम
सूरत. कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी देवउठनी एकादशी के मौके पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बाबा के जन्मोत्सव की वेला पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम सतरंगी रोशनी से जगमगाने लगा है। मंदिर प्रांगण में जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने तेज कर दी है।
खाटूधाम के समान सूरत के श्रीश्याम मंदिर में भी बाबा का जन्मोत्सव देवउठनी एकादशी के मौके पर गुरुवार को मनाने की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से श्रीश्याम मंदिर को विशेष रूप से श्रृंगारित किया जा रहा है और रात्रि में मंदिर सतरंगी रोशनी जगमगाने लगा है। जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान शाम को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा कोलकाता के गायक केशव-मधुकर भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या के बाद मध्यरात्रि सवा बारह बजे बाबा श्याम की विशेष आरती की जाएगी। इस मौके पर मंदिर के पट गुरुवार तड़के मंगला आरती से पूरी रात खुले रहेंगे।आयोजक श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव मौके पर 501 किलोग्राम मिल्क केक का भोग बाबा को परोसा जाएगा। बाद में इस प्रसाद स्वरूप मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा। इस दौरान छप्पनभोग व सवामणि के भोग भी चढ़ाए जाएंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार सूखे मेवे से किया जाएगा। इस दौरान सूखे मेवे की सैकड़ों मालाओं से बाबा का श्रृंगार होगा। वहीं, मंदिर प्रांगण को बांसूरी, खिलौने, टॉफी-चाॅकलेट समेत अन्य सामग्री से सजाया जाएगा।
-एकादशी पर निकलेगी निशान यात्रा :
देवउठनी एकादशी के अवसर पर गुरुवार सुबह विभिन्न श्याम प्रेमी संगठनों की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्र से निशान ध्वज पदयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान श्रद्धालु श्यामभक्त शहर के विभिन्न क्षेत्र में निशान पूजन, आरती के बाद बाजे-गाजे व डीजे पर गूंजते भजनों पर नाचते-गाते रवाना होंगे और वेसू में वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंचेंगे।
Published on:
21 Nov 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
