मधुबन बांध में पानी कम हुआ तो दिखाई देने लगी डूबी इमारतें
सूरत•Jun 26, 2019 / 08:43 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
बांध के निर्माम के दौरान कई गांव और बड़ा भूभाग डूब गया था।
इस दौरान कई ऐतिहासिक इमारतें भी डूब गई थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार डेम के पानी में दिख रहा हिस्सा धरमपुर के राजा मोहनदेव के समय में बनाई इमारत का है। धरमपुर का राज परिवार इस स्थल पर अक्सर ठहरने आता रहता था।
फतेपुर गांव के पास इमारत दिखने पर आसपास से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचने लगे हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / SURAT PICS : बांध में छिपी राज परिवार ऐतिहासिक इमारतें