SURAT PHOTO :
-पश्चिम रेलवे की 16 गाडिय़ां रद्द, पांच को रिशिड्यूल और 11 को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा-अटके यात्रियों के लिए सूरत से बोरीवली के बीच एसटी बसों का संचालन
सूरत•Jul 04, 2019 / 08:06 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
मुम्बई में दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण वसई और विरार के बीच यातायात बाधित हुआ है।
नालासोपारा स्टेशन के पास सोमवार रात बारिश के कारण पानी भर गया था।
मुम्बई मंडल समेत अलग-अलग जगह करीब छह सौ अधिकारियों और पर्यवेक्षक को एहतियातन तैनात किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल के जवान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किए गए।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / SURAT PHOTO : सूरत-मुम्बई के बीच नहीं चलीं गाडिय़ां