SURAT PHOTO :
दुकानों में चलने के बावजूद कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुईसिर्फ शपथ पत्र देकर ज्ञानगंगा विद्यालय ने खुलवा ली सील
सूरत•Jul 04, 2019 / 08:22 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
राजस्थान पत्रिका की ओर से स्कूलों की पड़ताल की गई तो प्रशासन की पोल खुल गई। भटार के ज्ञानगंगा स्कूल शॉपिंग सेंटर की ऊपरी मंजिल पर चल रहा था।
स्कूल के नीचे कई दुकानें चल रही हैं। इनमें से एक दुकान गैस एजेंसी की है। स्कूल में जाने के लिए एक छोटी-की सीढ़ी है।
नाई की दुकान के पास स्कूल प्रशासन एक और लोहे की सीढ़ी बनवा रहा है, जिसे आपातकालीन रास्ता बताया जा रहा है।
ज्ञानगंगा स्कूल में शौचालय की भी उचित व्यवस्था नहीं है। नीचे एक शौचालय है और दो शौचालय शॉपिंग सेंटर की छत पर हैं
Hindi News / Photo Gallery / Surat / SURAT PHOTO : देखों सूरत की दुकान में हो कैसे हो रहा है शिक्षा का व्यापार