नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ डीइओ ने शुरू की कार्रवाई – डिंडोली में छोटे-से घर में चल रहा ज्ञानमंदिर विद्यालय करवाया बंद
सूरत•Jul 06, 2019 / 08:46 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
डिंडीली के ज्ञानविद्या मंदिर स्कूल पर शुक्रवार को डीइओ की टीम ने छापा मारा।
यह स्कूल छोटे-से मकान में चलाया जा रहा था।
घर में एक तरफ रसोई है तो दूसरी ओर छोटे-से कमरे में विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा था।
मकान में जाने के लिए छोटा-सा रास्ता है। 10 अधिकारियों की टीम ने स्कूल पर कार्रवाई की।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / SURAT PHOTO : भेड़-बकरियों की तरह ठूंसकर विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले स्कूल