
SURAT NEWS: रातभर गूंजते रहे मंत्र, होता रहा अभिषेक
सूरत. ऊं नम: शिवाय...ऊं नम: शिवाय...हर-हर भोले नम: शिवाय की गूंज महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर मंगलवार को पूरी रात शहर में कई स्थानों पर शिवमह्मिन व रुद्री पाठ के मंत्रोच्चार के साथ होती रही। इस दौरान हजारों श्रद्धालु सपरिवार भगवान महादेव के विशेष अभिषेक कार्यक्रम में शामिल रहे।
फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी मंगलवार को शहरभर में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया और इस दौरान चार प्रहर का विशेष पूजन-अभिषेक शाम 6 बजकर 20 मिनट से प्रारम्भ हुआ और चौथे प्रहर की पूजा-अभिषेक सम्पन्न होते-होते बुधवार सुबह पौने सात बज गई। करीब तीन-तीन घंटे के पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे प्रहर के पूजन-अभिषेक के दौरान लघुरुद्र, रुद्री पाठ, शिवमह्मिन पाठ, शतरुद्री पाठ आदि के मंत्रों की गूंज ऊं नम: शिवाय...ऊं नम: शिवाय...हर-हर भोले नम: शिवाय सम्पुट के साथ होती रही। इस मौके पर भजनों का लम्बा दौर भी चला। चार प्रहर पूजन के आयोजनों का दौर शहर के प्रमुख शिवालयों व मंदिरों के अलावा भटार स्थित संस्कार भवन, सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन समेत आवासीय सोसायटी वेसू स्थित केपिटल ग्रीन, पाम एवेन्यू, वास्तुग्राम, पुण्यभूमि, परवत पाटिया स्थित स्वागत कॉम्प्लेक्स आदि में बुधवार सुबह तक चलता रहा।
फागोत्सव का आयोजन
सूरत. एकल श्रीहरि सत्संग समिति, महिला इकाई की ओर से श्रीहरि की होली फागोत्सव का आयोजन सोमवार को डुमस रोड स्थित अग्र एक्जोटिका में किया गया। एकल अभियान की केंद्रीय संक्रांति प्रमुख मंजू मित्तल ने बताया कि फागोत्सव में वृंदावन की फूलों की होली, बरसाना की लठमार होली, कुमाउं ही होली, बॉलीवुड की होली आदि के आयोजन किए गए। कार्यक्रम में विधायक झंखना पटेल, समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेश मित्तल, विद्याकर बंसल, सूरत चैप्टर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, श्याम फागलवाला सहित महिला समिति की अध्यक्ष कुसुम सर्राफ, विजयलक्ष्मी गाडिया, सुषमा दारुका, कांता सोनी, सुषमा सिंघानिया आदि थी।
Published on:
03 Mar 2022 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
