सूरत

SURAT NEWS: मार्केट इमारतों की सीढिय़ों से हटाए देवी-देवता की तस्वीरें

-धार्मिक भावना का रखें मान

सूरतJul 02, 2021 / 08:57 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: मार्केट इमारतों की सीढिय़ों से हटाए देवी-देवता की तस्वीरें

सूरत. शहर की कई इमारतों में सीढिय़ों के किनारे गंदगी रोकने के उद्देश्य से लगाई गई देवी-देवताओं की तस्वीरों से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है और इसे देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद कपड़ा मार्केट क्षेत्र में एक अभियान के तहत इमारतों की सीढिय़ों पर लगी देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाएगी।
इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के उधना प्रखंड प्रमुख अभिषेकसिंह राजपूत ने बताया कि शहर की कई व्यावसायिक इमारतों में गंदगी रोकने के लिए सीढिय़ों के किनारे देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स फिट करवा देते हैं, लेकिन ऐसा करने से गंदगी तो रुकती नहीं बल्कि इसके विपरीत धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इसके खिलाफ विहिप कार्यकर्ताओं ने मार्केट क्षेत्र में जाकर जांच अभियान शुक्रवार से ही प्रारम्भ कर दिया है। फिलहाल मार्केट के संचालकों को इस बारे में समझाकर तस्वीरें हटवाई जा रही है और नहीं मानने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और धार्मिक भावना को आहत करने वाली तस्वीरें विहिप कार्यकर्ता स्वयं हटाएंगे।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS: मार्केट इमारतों की सीढिय़ों से हटाए देवी-देवता की तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.