सूरत

SURAT NEWS: म्हारा श्यामधणी सरकार, थारी करा मैं जय-जयकार

000श्रीश्याम सरकार यात्रा संघ का 7वां वार्षिकोत्सव महाराजा अग्रसेन भवन में आज, भजन संध्या, रक्तदान शिविर सहित होंगे अनेक आयोजन

सूरतDec 31, 2022 / 08:26 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: म्हारा श्यामधणी सरकार, थारी करा मैं जय-जयकार

सूरत. श्रीश्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा 7वें वार्षिक महोत्सव के रूप में श्रीश्याम मिलन महोत्सव का आयोजन रविवार को किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि महोत्सव के दौरान भजन संध्या, रक्तदान शिविर सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन संघ की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर खाटूवाले बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा | संघ के संरक्षक योगेश रामसिसरिया एवं संजय गुप्ता ने बताया कि बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर सवा तीन बजे से अखंड-ज्योत प्रज्ज्ज्वलित की जाएगी। इसके पश्चात् भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्थानीय गायक कलाकार संजय अग्रवाल के अलावा कोलकाता से आमंत्रित गायक कलाकार शुभम-रूपम की जोड़ी द्वारा भजनों एवं धमाल की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। वार्षिक महोत्सव में श्रृंगार, दरबार, अखंड-ज्योत, छप्पन भोग, सवामणि, इत्र-फुहार आदि के आयोजन भी किए जाएंगे। इस अवसर पर संघ द्वारा बाबा का खजाना लक्की ड्रॉ से खोला जाएगा।संघ के उपाध्यक्ष पंकज बेरीवाल एवं सुरेश पोद्दार ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांवरप्रसाद बुधिया एवं विशेष अतिथि के रूप में कौशल खंडेलिया उपस्थित रहेंगे | आयोजन में मनोज गोयल दरबार श्रृंगार के, राजीव धानुका ज्योत-प्रज्जवलन के, सुभाष भूत छप्पन भोग के, सौरभ बंसल व वैभव बंसल आरती के, मुरारीलाल नारनोलिया व सुशील मुरारका प्रचार के, पंकज लक्की ड्रा के, हनुमान अग्रवाल भंडारा के एवं राजेश रक्तदान शिविर के यजमान बनेंगें |
-रक्तदान शिविर में दिखेगा सामाजिक सरोकार

आयोजन के संयोजक शेखर गौरीसरिया ने बताया कि श्री श्याम सरकार यात्रा संघ के सातवें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन भी रविवार सुबह नौ बजे से सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज हॉल में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS: म्हारा श्यामधणी सरकार, थारी करा मैं जय-जयकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.