
SURAT NEWS: अपने-अपने राम...में राम नाम का यशोगान
सूरत. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र का काव्य रचना के रूप में रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास दो दिवसीय अपने-अपने राम...कार्यक्रम के दौरान 20 व 21 मई को सूरत में बखान करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन उत्सव फाउंडेशन की ओर से उधना-मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के एक्जीबिशन ग्राउंड पर किया जाएगा।
दो दिवसीय अपने-अपने राम...कार्यक्रम की जानकारी में सोमवार को आयोजक उत्सव फाउंडेशन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का बखान डॉ. कुमार विश्वास काव्य रचनाओं के माध्यम से 20 व 21 मई को सूरत में बड़े ही भावपूर्ण तरीके से करेंगे। सदियों के बाद आराध्यदेव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पवित्र जन्मस्थली अयोध्याधाम में श्रीराम मंदिर का निर्माण साकार हो रहा है। ऐसे में शहरवासियों को प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से राममय करने के उद्देश्य से दो दिवसीय अपने-अपने राम...कार्यक्रम का आयोजन 20 व 21 मई को शाम सात बजे से उधना-मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के एक्जीबिशन ग्राउंड पर किया जाएगा। वार्ता के दौरान आयोजक उत्सव फाउंडेशन के हरि अरोरा, प्रकाश धोरियानी, बालकिशन अग्रवाल, ऋतु राठी, प्रकाश बिंदल, राहुल अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।
-श्रोताओं को होगी श्रीराम मंदिर की अनुभूति
आयोजकों ने बताया कि दो दिवसीय अपने-अपने राम...कार्यक्रम के दौरान अयोध्याधाम में जारी श्रीराम मंदिर निर्माण की अनुभूति हजारों श्रोताओं को होगी। इसके लिए कार्यक्रम स्थल को श्रीराम मंदिर के अनुरूप तैयार किया जाएगा। वहीं, मंच पर रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास के साथ 24 वाद्य संगीतज्ञों का दल विशेष रूप से मौजूद रहेगा। इसके अतिरिक्त गायक व संगीतज्ञ आदित्य गढ़वी भी अपनी विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान देंगे।
Published on:
16 May 2022 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
