बैठक में शहर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर, सूरत रेंज पुलिस महानिरीक्षक पीयूष पटेल व सूरत ग्रामिण, नवसारी, तापी, डांग व वलसाड़ के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। सहाय ने कानून व्यवस्था की स्थित और अधिक बेतहर बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने पिछले दिनों उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूरत शहर व सूरत ग्रामिण के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपराधों की गुत्थियां सुलझाने, त्वरित कार्रवाई करने, थाने का बेहतरीन रख रखाव करने, नागरिकों को ब्याजखोरों के दूषण से बचाने समेत विभिन्न कार्यो की सराहना की।
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीसीपी जोन-५ हर्षद मेहता, डीसीपी क्राइम रूपल सोलंकी, पीसीबी प्रभारी राजेश सुवेरा, पुणागाम थाना प्रभारी वीएम कोलादरा, डीसीबी थाना प्रभारी एलडी वाघडिया, पुणागाम थाना प्रभारी वीएम कोलादरा. अडाजण थाना प्रभारी आरबी गोजिया व पिछले पांच वर्षो से साइकिल पर अप डाउन करने वाले सूरत ग्रामिण के भोपाभाई मीर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
——————–