लिंबायत जोन के मुताबिक डिंडोली की श्री सीताराम बाल संस्कार हिंदी विद्यालय में डिमोलिशन की कार्रवाई की गई। संचालकों की ओर से स्कूल की इमारत में अवैध निर्माण किया गया था। अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने मई महीने में पहले तो स्कूल संचालकों को नोटिस भेजा, लेकिन नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण जारी रहा तो डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू की गई। उस वक्त संचालकों ने मनपा को लिखित में भरोसा दिया कि वह स्वयं अवैध निर्माण हटा लेंगे,लेकिन इसके बाद भी अवैध निर्माण जारी रखा। गुरुवार को लिंबायत जोन की टीम दोबारा स्कूल पर पहुंची और पुलिस बंदोबस्त के बीच अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
छात्र और अभिभावकों को जरिए कार्रवाई को रोकने का प्रयास मनपा टीम की ओर से गुरुवार सुबह स्कूल के अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो संचालकों की ओर से कार्रवाई को रोकने के लिए प्रयास शुरू किए गए। यहीं नहीं उन्होंने विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को आगे कर दिया, लेकिन मनपा अधिकारी ने किसी की बात नहीं सुनी और कार्रवाई जारी रखी।