SURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग
सूरतसूरत होलसेल
ग्रेन मर्चन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी पिछले दिनों मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिले और शहर में एक भी अनाज मार्केट नहीं होने की गुहार लगाते हुए जमीन आबंटित करने की मांग की।
सूरत होलसेल ग्रेन मर्चन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एपीएमसी के चेयरमैन रमण जानी और वाइस चेयरमैन संदीप देसाई के नेतृत्व में मुलाकात की और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को बताया कि सूरत शहर की गणना विश्व में छठ्ठे तेजी से आगे बढ़ते शहरों के तौर पर की जाती है। सूरत में हर प्रकार के मार्केट की सुविधा है, लेकिन यहां पर अनाज मार्केट का अभाव है। एपीएमसी मार्केट है, लेकिन वहां अनाज के लिए व्यवस्था नहीं है। इस कारण दक्षिण गुजरात के किसानों को अनाज बेचने के लिए स्थान नहीं मिल रहा। साथ ही शहर में व्यापर ट्रैफिक समस्या होने के कारण ट्रकों को खड़ा रखने की जगह नहीं मिलती और अनलोड करने में दिक्कत होती है।