सूरत

SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रीय महिला सेमिनार आयोजित

उधना स्थित तेरापंथ भवन में मुनि सुव्रतकुमार स्वामी आदिठाणा-3 के सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से क्षेत्रीय महिला सेमिनार का आयोजन

सूरतAug 07, 2021 / 09:29 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रीय महिला सेमिनार आयोजित

सूरत. उधना स्थित तेरापंथ भवन में शनिवार को मुनि सुव्रतकुमार स्वामी आदिठाणा-3 के सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से क्षेत्रीय महिला सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में स्वागत अभिनंदन मंडल अध्यक्ष जसु बाफना ने किया। बाद में मुनि ने बताया कि नरक में अनेक बीमारियां है, यहां तो कुछ भी नहीं है। हमें बीमारी के साथ मैत्री भाव रखना चाहिए । मनोबल और आत्मबल से रोगों का सामना करना चाहिए। उपासिका सीमा डांगी ने कहानी के माध्यम से धर्म में दृढ़ बने रहने के बारे में बताया। इस दौरान उपाध्यक्ष सोनू बाफना, मंजू नौलखा, मंत्री सुनीता चोरडिय़ा व सहमंत्री स्वीटी बाफना आदि ने भी उद्बोधन किया।
तप अभिनंदन समारोह आयोजित


सूरत. परवत पाटिया स्थित तेरापंथ भवन में डॉ. समणी निर्देशिका ज्योतिप्रज्ञा, समणी मानसप्रज्ञा के सानिध्य में शनिवार को तप अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में तेरह दिवस से निराहार तप कर रही मिठु नांदरेचा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांतिलाल नांदरेचा ने तीन महीनों के एकान्तर एकासन का संकल्प किया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल सिंघवी ने किया।
महिला इकाई की साधारण सभा आयोजित


सूरत. अंतराष्टीय वैश्य महासम्मेलन सूरत महिला इकाई की साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार शाम वेसू स्थित रुंगटा शोपिंग सेंटर में किया गया। इकाई अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि साधारण सभा के दौरान महिला इकाई के नए कार्यक्रमों की सभी को जानकारी दी गई। इस अवसर पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राजेश भारूका, महामंत्री राजू खंडेलवाल, सूरत जिला अध्यक्ष अनिल रूंगटा, दक्षिण गुजरात प्रभारी दीपक चौकसी समेत कई महिला पदाधिकारी मौजूद थी।
SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रीय महिला सेमिनार आयोजित
सिंधारा उत्सव में झूमी महिलाएं


सूरत. सावन के मौके पर अग्रवाल महिला मंच की ओर से शनिवार को वेसू क्षेत्र में सिंधारा उत्सव मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में मेहंदी सजाकर झूला झुला और बाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान मंच की बेला चौधरी, रेखा जालान, सुनीता पोद्दार समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रीय महिला सेमिनार आयोजित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.