scriptSURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर में गूंजेंगे भजन | SURAT NEWS DAYRI: Bhajans will echo in Kshetrapal Hanuman temple | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर में गूंजेंगे भजन

शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सालगिरह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सालगिरह उत्सव के दौरान 16 दिसम्बर को नवसारी बाजार स्थित मंदिर प्रांगण में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

सूरतDec 12, 2022 / 09:40 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर में गूंजेंगे भजन

SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर में गूंजेंगे भजन

सूरत. शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सालगिरह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सालगिरह उत्सव के दौरान 16 दिसम्बर को नवसारी बाजार स्थित मंदिर प्रांगण में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर के महंत राकेशनाथ महाराज ने बताया कि मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी के मौके पर क्षेत्रपाल हनुमानजी महाराज की सालगिरह मनाई जाती है और 16 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से मंदिर प्रांगण में वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ-हवन किया जाएगा। यज्ञ की पूर्णाहुति शाम पांच बजे होगी। हनुमानजी महाराज के समक्ष अन्नकूट का भोग परोसा जाएगा। अन्नकूट के दर्शन दोपहर तीन बजे से शुरू होंगे। सांध्यकालीन महाआरती के बाद शाम सात बजे से भजन संध्या आयोजित की जाएगी और भजन गायक सुरेश जोशी अपने साथियों के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।

गौशाला में रखी मंदिर निर्माण की नींव


सूरत. नवसारी के दंडेश्वर स्थित श्रीकृष्ण कामधेनु गौशाला, मां शाकंभरी आश्रम परिसर में रविवार सुबह सवा मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर निर्माण समिति के राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण कामधेनु गौशाला, मां शाकम्भरी आश्रम परिसर में शाकंभरी मां, मनसा माता, मां जीण भवानी, राणी सती दादी एवं श्याम बाबा के मंदिर के निर्माण के लिए शिला पूजन का कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदास महाराज के सानिध्य में रविवार सुबह आयोजित किया गया । इस अवसर पर पूजा विधान के बाद श्रद्धालुओं ने गौशाला का भ्रमण भी किया। इस दौरान कई गौभक्त मौजूद रहे।

संत की निकली पालखी यात्रा


सूरत. समर्थ गच्छाधिपति दौलतसागर सूरी महाराज समुदाय के आचार्य अशोकसागर सुरीश्वर महाराज व सागरचंद्रसागर सुरीश्वर महाराज के शिष्य मुनिराज मैत्रीचंद्रसागर महाराज का देवलोकगमन रविवार देर रात वेसू स्थित श्रीआगमोद्धारक धानेरा आराधना भवन उपाश्रय में हो गया था। कालधर्म प्राप्त महाराज के पार्थिव शरीर की पालखी यात्रा सोमवार सुबह निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: क्षेत्रपाल हनुमान मंदिर में गूंजेंगे भजन

ट्रेंडिंग वीडियो