सूरत

SURAT NEWS DAYRI: वार्षिकोत्सव में आज गूंजेंगे खेड़ापति बालाजी के भजन

श्रीखेड़ापति बालाजी ट्रस्ट का 11वां वार्षिकोत्सव रविवार को

सूरतFeb 06, 2021 / 09:27 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: वार्षिकोत्सव में आज गूंजेंगे खेड़ापति बालाजी के भजन

सूरत. श्रीखेड़ापति बालाजी ट्रस्ट का 11वां वार्षिकोत्सव रविवार को घोड़दौडऱोड पर अग्रवाल समाज भवन के वातानुकूलित हॉल में मनाया जाएगा। इस दौरान खेड़ापति बालाजी के शृंगारित दरबार के समक्ष आमंत्रित कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। ट्रस्ट के योगेश बंसल ने बताया कि दोपहर सवा तीन बजे से आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित सुरभि बिरजुका, मुकेश दाधीच, मोना गुप्ता, ज्योति अग्रवाल आदि भजनों की प्रस्तुति देंगे। वार्षिकोत्सव के दौरान सवामणि, बाबा का खजाना, भंडारा आदि के आयोजन दांताधाम के पुजारी रमाप्रकाश दाधीच के सानिध्य में होंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में इंडिया वैश्य फैडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन रमेश लोहिया, सुरेंद्र अग्रवाल, राजू लोहिया, किशोर व्यास, विशाल अग्रवाल समेत अन्य मेहमान मौजूद रहेंगे।

कम्प्यूटर लैब की भेंट


सूरत. लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट ने दिव्यांग आईटीआई के सहायतार्थ कम्प्यूटर लैब बनाकर भेंट की है। क्लब अध्यक्ष निशी अग्रवाल ने बताया कि लैब का उद्घाटन शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने किया और इस दौरान कनु टेलर, अशोक कानूनगो, दिलीप गाडोदिया, सचिव वर्षा गोरीसरिया, कोषाध्यक्ष सिल्विया जैन, मनीषा, विनय, रविंद्र आदि मौजूद थे।
जरुरतमंद बच्चों को बांटी सामग्री


सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा ने शनिवार को अडाजन के धोबी मोहल्ले में जरुरतमंद बच्चों को कपड़े, खिलोने, फल समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की है। इस मौके पर बच्चों को रोचक खेल भी खिलाए गए। इस दौरान शाखा अध्यक्ष सुनीता कानोडिय़ा, सचिव सुधा चौधरी समेत अन्य सदस्य मौजूद थी।
SURAT NEWS DAYRI: वार्षिकोत्सव में आज गूंजेंगे खेड़ापति बालाजी के भजन
स्नेहमिलन समारोह आयोजित


सूरत. महावीर जनसेवा मिशन की ओर से संस्था के सदस्यों के लिए स्नेहमिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। समारोह के दौरान संस्था की संस्थापक ममता बोथरा, मीनाक्षी जैन समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्य महिलाओं की मौजूदगी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: वार्षिकोत्सव में आज गूंजेंगे खेड़ापति बालाजी के भजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.