वृद्धाश्रम में दी आवश्यक सामग्री
सूरत. राष्ट्रसंत आचार्य पुलकसागर महाराज के 52वें जन्मदिवस पर पुलक मंच परिवार सूरत शाखा की ओर से मातोश्री वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री भेंट की गई है। शाखा की संयोजिका सोनम बिनायक्या ने बताया कि वृद्धाश्रम में भेंट दी गई राशन किट में आटा, दाल, चावल, तेल, घी, शक्कर, साबुन, वाशिंग पाउडर एवं अन्य उपयोगी सामान शामिल थे। इस मौके पर चिरंजीलाल सेठी, अध्यक्ष सीमा सेठी, महामंत्री मनीषा काला, गुणमाला, नीलम, अनीता, संगीता, ममता एवं संगीता आदि मौजूद थी।
सूरत. राष्ट्रसंत आचार्य पुलकसागर महाराज के 52वें जन्मदिवस पर पुलक मंच परिवार सूरत शाखा की ओर से मातोश्री वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री भेंट की गई है। शाखा की संयोजिका सोनम बिनायक्या ने बताया कि वृद्धाश्रम में भेंट दी गई राशन किट में आटा, दाल, चावल, तेल, घी, शक्कर, साबुन, वाशिंग पाउडर एवं अन्य उपयोगी सामान शामिल थे। इस मौके पर चिरंजीलाल सेठी, अध्यक्ष सीमा सेठी, महामंत्री मनीषा काला, गुणमाला, नीलम, अनीता, संगीता, ममता एवं संगीता आदि मौजूद थी।
विश्व नर्सिंग दिवस मनाया
सूरत. विश्व नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में सेवा फाउंडेशन द्वारा स्मीमेर हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया। सेवा फाउंडेशन के सुभाष रावल ने बताया कि कोरोना की तीन लहर आ चुकी हैं और चौथी की आशंका है। कोरोना के इलाज और टीकाकरण में नर्सों ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। सेवा के सम्मान के दौरान सेवा फाउंडेशन के महामंत्री ललित शर्मा, आगरा मंडल नागरिक संघ के अध्यक्ष पंकज गोयल, कपिल भार्गव, मनोज राठी आदि उपस्थित रहे।
सूरत. विश्व नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में सेवा फाउंडेशन द्वारा स्मीमेर हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया। सेवा फाउंडेशन के सुभाष रावल ने बताया कि कोरोना की तीन लहर आ चुकी हैं और चौथी की आशंका है। कोरोना के इलाज और टीकाकरण में नर्सों ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। सेवा के सम्मान के दौरान सेवा फाउंडेशन के महामंत्री ललित शर्मा, आगरा मंडल नागरिक संघ के अध्यक्ष पंकज गोयल, कपिल भार्गव, मनोज राठी आदि उपस्थित रहे।