सूरत

SURAT NAVRATRI NEWS: गज पर सवार होकर आएगी मातारानी

सुबह श्रेष्ठ मुहूर्त में श्रद्धालु करेंगे घट स्थापना
– शारदीय नवरात्र पर्व की वेला में जगह-जगह होंगे धार्मिक अनुष्ठान :

सूरतOct 14, 2023 / 09:15 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NAVRATRI NEWS: गज पर सवार होकर आएगी मातारानी

सूरत. शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत आश्विन शुक्ल प्रतिपदा रविवार से होगी और मातारानी जगदंबा गज पर सवार होकर भक्तों के बीच आएगी। इस अवसर पर श्रद्धालु सुबह विभिन्न श्रेष्ठ मुहूर्त में घट स्थापना कर मां भगवती जगदंबा का विधि विधान से आह्वान करेंगे।
नवरात्र के धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत रविवार सुबह से हो जाएगी। इसमें घट स्थापना, नवाह्न पारायण पाठ, देवीभागवत, शतचंडी महायज्ञ, रामलीला समेत कई आयोजन शामिल रहेंगे। वहीं, इस मौके पर शहरभर में गरबा व डांडिया रास के माध्यम से हजारों श्रद्धालु मातारानी को मनाएंगे। वहीं, गरबा आयोजनों के लिए बड़े पंडाल भी सज चुके हैं।
– मंदिरों में विशेष व्यवस्था :

शहर के अंबाजी मंदिर, जूना अम्बाजी मंदिर, उमियाधाम, भक्तिधाम, अष्टादशभुजा माता मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में रविवार से नवरात्र पर्व के आयोजन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान मंदिरों में दर्शन, पूजन, यज्ञ-हवन समेत अन्य आयोजन विधिवत होंगे। अंबाजी समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था बेरीकेट्स के माध्यम से भी की गई है।
– गरबा की होगी धूम :

शारदीय नवरात्र के मौके पर रविवार रात को शहर में जगह-जगह भक्तिगीतों पर गरबा नृत्य के आयोजन होंगे। शहर की सोसायटी, अपार्टमेंट के अलावा गली-मोहल्लों में गरबा कार्यक्रमों की तैयारियां की गई है।
– बिहार विकास परिषद का भी महोत्सव :

नवरात्र पर्व के उपलक्ष में बिहार विकास परिषद की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन रविवार से रांदेर रोड पर रामनगर स्थित सिंधी समाज की वाड़ी में शुरू किया जाएगा। मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष सुबह साढ़े ग्यारह बजे कलश स्थापना की जाएगी। इसके बाद पंडाल में नियमित कलश पूजन, आरती समेत अन्य आयोजन होंगे। महोत्सव में महाष्टमी 22 अक्टूबर को कन्या पूजन. 23 को महानवमी पूजन व 24 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन आदि कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान 20 से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि में पंडाल में भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी।
– मनाएंगे महाराजा अग्रसेन जयंती :

नवरात्र की आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव का आयोजन भी रविवार को अग्रवाल समाज की संस्थाओं की ओर से किया जाएगा। इसमें अग्रवाल विकास ट्रस्ट की ओर से सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा। वहीं, अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की ओर से डुमस रोड स्थित अग्र एक्जोटिका से अग्र एकता बाइक रैली सुबह 8 बजे पिपलोद स्थित करगिल चौक से निकाली जाएगी। इसके अलावा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, गुजरात प्रदेश युवा इकाई की ओर से सिटीलाइट स्थित अग्रसेन गार्डन में शाम सवा छह बजे से 5,147 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।
– वैष्णोद्वार में ज्योत जली :

सिटीलाइट के वैष्णोद्वार प्रांगण में नवरात्र पर्व की शुरुआत से पूर्व शनिवार को ज्योत जलाकर मां वैष्णोदेवी का विधिविधान से आह्वान किया गया। इस दौरान जहां वैष्णोधाम में मातारानी के जयकारे गूंजे। वहीं, महिला श्रद्धालुओं के हाथों में मेहंदी सजी। वैष्णोदेवी की आराधिका माताजी ने बताया कि नवरात्र पर्व के उपलक्ष में वैष्णोद्वार में आयोजित शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत में रविवार सुबह सात बजे सिटीलाइट में प्रेमप्रकाश आश्रम से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल होगीं। बाद में मातारानी का पुष्पहार, फल, श्रीफल, लोंग-इलायची, पान-सुपारी, सूखे मेवे, रुपए, छप्पनभोग, कमल पुष्प आदि से अलग-अलग दिन श्रृंगार किया जाएगा। नवरात्र की पूर्णाहुति के मौके पर 23 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे से तेरापंथ भवन में कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों देवी स्वरूपा कन्याओं का विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद महाप्रसादी होगी।

Hindi News / Surat / SURAT NAVRATRI NEWS: गज पर सवार होकर आएगी मातारानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.