सूरत

SURAT KAPDA MANDI: ‘आप लोग सही तो गुजरात पुलिस आपके साथ’

-सूरत फाइनेंस एसोसिएशन की सभा में पुलिस उपायुक्त ने किया आश्वस्त
 

सूरतJan 23, 2023 / 10:31 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: ‘आप लोग सही तो गुजरात पुलिस आपके साथ’

सूरत. गुजरात सरकार के कानून के तहत पंजीकृत और नियमों ?ा पालन करने वाले फाइनेंसर के साथ गुजरात पुलिस ख?ी है। यह मुहिम उन लोगों के खिलाफ है जो अपंजीकृत और गेरकानूनी तरीके से सूदखोरी का धंधा कर रहे है। यह बात सूरत फाइनेंस एसोसिएशन की कार्यकारिणी सभा में विशेष रूप से मौजूद रहे शहर पुलिस उपायुक्त भगीरथ गढ़वी ने कही।
वेसू क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित सभा में एसएफए के अलावा अहमदाबाद ऑटो फाइनेंस एसोसिएशन, कर्णावती ऑटो फाइनेंस एसोसिएशन, वापी फाइनेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभा में शहर पुलिस उपायुक्त गढ़वी ने बताया कि फाइनेंसर देश के विकास की मजबूत कड़ी है और कई लोगों को यहां रोजगार मिलता है। जो लोन दी जाती है, उसके सभी कागजात रखने चाहिए। आप लोग सही हैं तो आपके विरुद्ध कोई गलत शिकायत नहीं लिखी जाएगी। प्रशासन इस बात को जानता है कि कुछ गलत लोग इस मुहिम का गलत फायदा उठा सकते है। आप लोग अगर व्यवस्थित काम करते हो तो सरकार और गुजरात पुलिस आपके साथ है आपके साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे। इससे पूर्व सूरत के अलावा अहमदाबाद, वापी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें वर्तमान हालात में किस तरह से कार्य करना पड़ रहा है, इसकी पूरी जानकारी भी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोक नाहर ने बताया कि सभा में चैन्नई, बेंगलुरू, राजकोट आदि शहरों के संगठनों के पदाधिकारियों को ऑनलाइन भी जोड़ा गया। सभा के अंत में गुजरात की सभी फाइनेंस संस्थाओं का महासंघ बनाने का भी निर्णय किया गया और फैडरेशन ऑफ गुजरात फाइनेंस एसोसिएशन का गठन हुआ। नवगठित फैडरेशन ने तय किया कि गुजरात मनी लैंडिंग एक्ट में जो खामियां है, उसके बारे में सरकार को ज्ञापन देकर जानकारी दी जाएगी।

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: ‘आप लोग सही तो गुजरात पुलिस आपके साथ’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.