– कार्यकारिणी में यह हो सकते हैं पद : फोस्टा की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष और सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, सहसचिव, सहकोषाध्यक्ष, सह संगठन मंत्री, कार्यालय प्रभारी व सहप्रभारी के पदों पर 21 पदाधिकारियों की नियुक्ति संभव है। इसके अलावा एक दर्जन समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों के अलावा सूरत कपड़ा मंडी के अन्य सक्रिय व्यापारियों को भी शामिल किए जाने के आसार हैं।
– व्यापक स्तर पर होगा आयोजन: नवनिर्वाचित फोस्टा सदस्यों समेत नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह बड़े स्तर पर किए जाने की संभावना है और वैसी ही तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बारिश का मौसम होने से आयोजन सिलसिले में वातानुकूलित डोम देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 20 जुलाई के बाद सरसाणा स्थित कन्वेंशन सेंटर में फोस्टा का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
– सम्मान समारोह का सिलसिला जारी: शनिवार रात से ही नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मान में समारोहों का सिलसिला जारी है। सोमवार को गुडलक टेक्सटाइल मार्केट व न्यू टेक्सटाइल टावर मार्केट में एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया। इसमें कपड़ा व्यापारियों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को साफा, पुष्पमाला, दुपट्टा आदि पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान संबोधन आदि भी हुए।