– फोस्टा के प्रस्तावित अध्यक्ष कैलाश हाकिम भी मंच पर रहे मौजूद: कन्वेंशन हॉल में आयोजित पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क एमओयू समारोह में कई आमंत्रित मेहमान मौजूद थे। समारोह में हाल ही में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने वाले विकास पैनल के नेतृत्वकर्ता कैलाश हाकिम भी मंच पर मौजूद रहे। समारोह में सूरत महानगर के विधायकों के अलावा महापौर हेमाली बोघावाला व अन्य लोग मौजूद थे।