सूरत

SURAT KAPDA MANDI: कोरोना जांच केंद्र बढ़ाने की जरूरत

-कपड़ा बाजार क्षेत्र में पहले ही श्रमिकों की संख्या कम, उस पर मनपा टीम की सरप्राइज चैकिंग

सूरतMay 27, 2021 / 08:45 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: कोरोना जांच केंद्र बढ़ाने की जरूरत

सूरत. ठीक सात दिन पहले मिनी लॉकडाउन के बीच शुरू हुई सूरत कपड़ा मंडी में अभी भी सबकुछ ठीकठाक नहीं है। पहले तो श्रमिकों की संख्या कम है, उस पर कोरोना जांच के सिलसिले में महानगरपालिका टीम की सरप्राइज विजिट कपड़ा व्यापारियों व व्यापार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। रिंगरोड कपड़ा बाजार में अभी भी मात्र तीन स्थलों पर रेपिड एंटीजन टेस्ट हो पा रहे हैं जबकि इन जांच केंद्रों को बढ़ाने की जरूरत है।
सूरत कपड़ा मंडी 23 दिन के बंद के बाद पिछले शुक्रवार से ही सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक छह घंटे की निर्धारित अवधि में खुलना प्रारम्भ हुई है और इन बीते सात दिनों में प्रत्येक दिन महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिंगरोड कपड़ा बाजार के अलग-अलग टैक्सटाइल मार्केट में सरप्राइज विजिट की है और व्यापारियों समेत कर्मचारी व श्रमिकों की वैक्सीनेशन व कोरोना टेस्ट के प्रमाण की जांच की है। इन दिनों में कई केस भी मनपा टीम की ओर से बनाए गए हैं, हालांकि अभी देश के अन्य राज्यों की कपड़ा मंडियां नहीं खुलने से सूरत कपड़ा मंडी में कोई बड़ी व्यापारिक हलचल नहीं है लेकिन रोजमर्रा का काम अवश्य धीरे-धीरे गति पकडऩे लगा है और इस वजह से श्रमिकों की संख्या भी क्षेत्र में दिखने लगी है। रिंगरोड कपड़ा बाजार में इन हालात के बीच मनपा टीम की सरप्राइज विजिट व्यापारियों, कर्मचारियों व श्रमिकों में भय का माहौल पैदा करती है और इससे निपटने के लिए बेहद आवश्यक तौर पर कोरोना जांच केंद्र की संख्या बढ़ाने की जरूरत जागरूक व्यापारी मान रहे हैं। गुरुवार को मनपा टीम ने सिटी मार्केट में सरप्राइज विजिट की है।
-मात्र तीन स्थलों पर जांच

रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में रिंगरोड के अलावा श्रीसालासर हनुमान मार्ग, मोटी बेगमवाड़ी के अलावा अन्य गलियों में डेढ़ सौ से ज्यादा छोटे-बड़े टैक्सटाइल मार्केट और हजारों दुकानें है। इसके बावजूद क्षेत्र में महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जेजे मार्केट व एमजी मार्केट के सामने रिंगरोड फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे कोरोना जांच केंद्र कार्यरत है। तीसरा जांच केंद्र जागरूक व्यापारियों की मांग पर दो दिन पहले ही श्रीसालासर हनुमान मार्ग स्थित गुडलक टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में शुरू किया गया है।
-शुरू करें जांच केंद्र, मिलेगा व्यापारिक सहयोग

सिल्कसिटी मार्केट के अरुण पाटोदिया व गुडलक मार्केट के दिनेश कटारिया ने इस संबंध में बताया कि पिछले समय में मनपा ने व्यापारिक सहयोग से कई टैक्सटाइल मार्केट में कोरोना जांच केंद्र व वैक्सीनेशन सेंटर का संचालन किया था। इसके बाद सूरत कपड़ा मंडी बंद करवा दी गई और सभी सेंटर भी बंद हो गए, लेकिन अब जब कपड़ा बाजार वापस शुरू हो गया है तो मनपा को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच पूर्ण हो सकें, इसके लिए व्यापारिक सहयोग से फिर से जांच केंद्र शुरू करने चाहिए।
कपड़ा व्यापारियों को नहीं मिली रियायत


सूरत. राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन की जारी नई गाइडलाइन में गुरुवार को कपड़ा व्यापारियों को कुछ खास रियायत नहीं दी है। सूरत कपड़ा मंडी गत सप्ताह के समान ही सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक छह घंटे की निर्धारित अवधि में ही खोली जा सकेगी। हालांकि इस अवधि को बढ़ाने की मांग व्यापारिक संगठनों ने राज्य सरकार से की थी।
गत 21 मई को राज्य सरकार ने कोरोना केसों पर मजबूत होती लगाम को ध्यान में रखकर 23 दिन के बंद के बाद सूरत कपड़ा मंडी खोलने की अनुमति दी थी और इस बीच कोरोना केसों पर लगातार प्रशासन की पकड़ मजबूत होती रही। इससे कपड़ा व्यापारियों को उम्मीद थी कि राज्य सरकार की मिनी लॉकडाउन के संदर्भ में जारी होने वाली नई गाइडलाइन में टैक्सटाइल मार्केट खुलने की निर्धारित अवधि में रियायत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। हालांकि एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने रात्रि कफ्र्यू की अवधि में एक घंटे की ढील भी बढ़ाकर कफ्र्यू रात नौ बजे से कर दिया है।

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: कोरोना जांच केंद्र बढ़ाने की जरूरत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.