-विरोध में यह किया निर्णय सूरत टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष आशीष गुजराती ने की और तय किया गया कि सूरत कपड़ा मंडी के सभी व्यापारिक संगठन एकजुट होकर इस काले कानून का विरोध करेंगे। आगामी दिनों में व्यापारिक संगठन गुजरात सरकार, सूरत महानगरपालिका, दमकल विभाग को ज्ञापन सौंपकर नई फायर सैफ्टी पॉलिसी के प्रति नाराजगी जाहिर करेंगे।
-यह हुआ था मामला पिछले दिनों रिंगरोड पर कमेला दरवाजा के निकट अम्बाजी टैक्सटाइल मार्केट परिसर में आग लग गई थी और महानगरपालिका के दमकल विभाग ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों दुकानें सील कर दी थी। फायर सैफ्टी पॉलिसी की गाइडलाइन पालन के अभाव में सील की गई दुकानों को फिर से खुलवाने व एनओसी दिलवाने के लिए कुछ दिनों से रिंगरोड कपड़ा बाजार में व्यापारिक संगठनों की ओर से कवायद चल रही थी।