10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा प्रमुख के मुंह पर पोती कालिख

-श्रीरामनवमी के अवकाश मामले पर हिन्दूवादी संगठनों ने की थी मांग, सुनवाई नहीं होने पर जताई नाराजगी और पोती कालिख -घटना के बाद फोस्टा के लेटरपैड पर अवकाश की घोषणा का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल पत्र से मार्केट क्षेत्र में पैदा हुई असमंजस की स्थिति

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा प्रमुख के मुंह पर पोती कालिख

SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा प्रमुख के मुंह पर पोती कालिख

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी में श्रीरामनवमी के सार्वजनिक अवकाश मामले ने बुधवार को गहरा तूल पकड़ा। गुरुवार को कपड़ा बाजार में अवकाश की मांग अनसुनी करने से गुस्साए हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख मनोज अग्रवाल के मुंह पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं नाराज कार्यकर्ताओं ने फोस्टा के लेटरपैड 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी लिखवाकर लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे कपड़ा मार्केट के व्यापारियों में रामनवमी पर छुट्टी के मामले में बुधवार देर शाम तक असमंजस बना रहा।

घटना के मुताबिक, गुरुवार शाम चार बजे करीब हिन्दूवादी संगठनों के सौ से ज्यादा कार्यकर्ता रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित जेजे मार्केट के प्रांगण में पहुंचे और पूर्व घोषणा के मुताबिक रामधुन शुरू कर दी। यहां उन्होंने बताया कि फोस्टा के पदाधिकारियों से श्रीरामनवमी के अवसर पर 30 मार्च गुरुवार को कपड़ा बाजार में अवकाश रखे जाने की मांग की थी, लेकिन फोस्टा ने इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। उसके बाद बुधवार शाम कार्यकर्ताओं ने जेजे मार्केट के प्रांगण में रामधुन कार्यक्रम की घोषणा की थी। उस घोषणा के मुताबिक गुरुवार शाम चार बजे हिन्दूवादी संगठनों के एक सौ से ज्यादा कार्यकर्ता जेजे मार्केट प्रांगण में पहुंच गए और पूर्व घोषणा के अनुसार रामधुन कार्यक्रम की शुरुआत कर दी। रामधुन कार्यक्रम के दौरान ही कुछ कार्यकर्ताओं ने फोस्टा कार्यालय जाकर प्रमुख मनोज अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों से गुरुवार को रामनवमी पर अवकाश रखे जाने की मांग रखी। इस दौरान नीचे से अन्य कार्यकर्ता भी कार्यालय पहुंच गए और वहां नारेबाजी शुरू हो गई। इस बीच नाराज कार्यकर्ताओं ने फोस्टा प्रमुख मनोज अग्रवाल के मुंह पर काली स्याही फैंक दी। इस दौरान मौजूद रहे फोस्टा के अन्य पदाधिकारियों के कपड़े भी काले हो गए। फोस्टा कार्यालय में इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा होता रहा और बाद में फोस्टा का लेटर लेकर गुस्साए कार्यकर्ता वहां से चले गए।


-सोशल मीडिया पर छुट्टी का लेटर वायरल

फोस्टा कार्यालय में जमा हुए हिन्दूवादी संगठनों के नाराज कार्यकर्ता गुरुवार को रामनवमी का अवकाश घोषित किए जाने पर अड़े रहे। फोस्टा प्रमुख के मुंह पर काली स्याही फैंकने के बाद कार्यकर्ताओं ने फोस्टा के लेटरपैड पर रामनवमी के अवकाश की जानकारी लिखवाई और बाद में प्रमुख के हस्ताक्षर के साथ उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छुट्टी का लेटर वायरल होने से फोस्टा कार्यालय में सूरत कपड़ा मंडी के टेक्सटाइल मार्केट्स के व्यापारियों की ओर से फोन आने शुरू हो गए।

-घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मी

जेजे मार्केट में घटी काली स्याही फैंकने की घटना के बाद नजदीकी थाने की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने वहां पहुंचकर मौजूद व्यापारियों व फोस्टा के लोगों से पूछताछ की। हालांकि घटना के संदर्भ में फोस्टा प्रमुख समेत अन्य लोगों की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत समाचार लिखे जाने तक नहीं की बताई है। घटना के वक्त मौजूद व्यापारियों ने अवश्य फोस्टा प्रमुख व अन्य लोगों से पुलिस शिकायत करने की बात कही, लेकिन लिखित शिकायत नहीं की गई।


-कपड़ा व्यापारियों में बन गई असमंजस की स्थिति

सोशल मीडिया पर फोस्टा का लेटर वायरल होने से रामनवमी के मौके पर गुरुवार को कपड़ा बाजार में छुट्टी रहेगी अथवा नहीं, इसके प्रति असमंजस की स्थिति कपड़ा व्यापारियों में पैदा हो गई। देर शाम तक फोस्टा कार्यालय में मौजूद लोगों ने भी इस पर किसी तरह से खुलकर बात नहीं की। उधर, गुरुवार को कपड़ा मार्केट में अवकाश के सिलसिले में भी विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट्स के पदाधिकारियों व कपड़ा व्यापारियों के फोन भी आते रहे।