सूरत

SURAT HOLI NEWS: समारोह में जमा होली का रंग, कहीं सम्मान, कहीं बरसा गुलाल

प्रवासी राजस्थानी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को शहर के अलग-लग क्षेत्रों में होली स्नेहमिलन समारोह के आयोजन

सूरतMar 13, 2023 / 10:20 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT HOLI NEWS: समारोह में जमा होली का रंग, कहीं सम्मान, कहीं बरसा गुलाल

सूरत. होली पर्व के बाद भी सूरतनगरी में होली का रंग जमा हुआ है। प्रवासी राजस्थानी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को शहर के अलग-लग क्षेत्रों में होली स्नेहमिलन समारोह के आयोजन किए गए। इनमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शहर-कस्बे के प्रतिभावानों का सम्मान, खेलकूद व मनोरंजन के आयोजन किए गए।
-सांजू नागरिक परिषद के समारोह में जमी होली की रंगत

होली के उपलक्ष में रविवार को सांजू नागरिक परिषद की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार शाम को सारोली स्थित विप्र गौरव भवन में किया गया। परिषद के पवनकुमार सेवदा ने बताया कि इस मौके पर भारतमाता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति राजस्थान से आमंत्रित कलाकारों ने दी। वहीं, परिषद के वरिष्ठजनों ने सांजू के प्रतिभावान प्रवासियों को सम्मानित किया गया। समारोह में देर रात तक फाग गीत व चंग धमाल से होली की रंगत जमी रही।
-लोसल नागरिक परिषद के समारोह का रंग जमा

होली के उपलक्ष में लोसल नागरिक परिषद की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को घोड़दौडऱोड स्थित अग्रवाल समाज भवन में किया गया। समारोह में चंग धमाल व होली नृत्य की प्रस्तुति कलाकारों व स्थानीय लोगों ने दी। परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर काबरा ने बताया कि इस अवसर पर राधेश्याम पंचभाई का नागरिक अभिनंदन किया गया। परिषद के नटवर बजाज ने बताया कि समारोह में महेश चांडक, गजानंद राठी समेत अन्य मेहमान मौजूद थे।
-स्नेेहमिलन समारोह का आयोजन

मारवाड़ गौ? ब्राहमण संस्थान का होली स्नेेहमिलन समारोह रविवार को परवत पाटिया में सैन समाज की वाड़ी में मनाया गया। समारोह दोपहर तीन बजे गणेश वंदना से शुरू होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली फाग गीत आदि के आयोजन किए गए। इस अवसर पर समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद थे।
समारोह में मौजूद रहे सुजानगढ़ प्रवासी


होली के अवसर पर सुजानगढ़ नागरिक परिषद की ओर से होली स्नेेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। परिषद की ओर से आयोजित समारोह में शाम को आमंत्रित कलाकारों ने माहेश्वरी भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सुजानगढ़ प्रवासी समारोह में मौजूद रहे।

Hindi News / Surat / SURAT HOLI NEWS: समारोह में जमा होली का रंग, कहीं सम्मान, कहीं बरसा गुलाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.