-मां वैष्णोरानी का सज गया दरबार
सिटीलाइट के वैष्णोद्वार में बुधवार से चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय मां वैष्णोदेवी की पूजा-आराधना शुरू की गई। मातारानी के शृंगारित दरबार में सुबह श्रेष्ठ मुहूर्त में विप्रजनों के दल ने मां वैष्णोदेवी की आराधिका माताजी के सानिध्य में सामूहिक स्वस्तिवाचन से सहस्रचंडी महायज्ञ की शुरुआत की। वैष्णोद्वार में श्रद्धालुओं का दर्शन व आहुति के लिए तांता लगा रहा और शाम को आरती में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सिटीलाइट के वैष्णोद्वार में बुधवार से चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय मां वैष्णोदेवी की पूजा-आराधना शुरू की गई। मातारानी के शृंगारित दरबार में सुबह श्रेष्ठ मुहूर्त में विप्रजनों के दल ने मां वैष्णोदेवी की आराधिका माताजी के सानिध्य में सामूहिक स्वस्तिवाचन से सहस्रचंडी महायज्ञ की शुरुआत की। वैष्णोद्वार में श्रद्धालुओं का दर्शन व आहुति के लिए तांता लगा रहा और शाम को आरती में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
-गुडीपड़वा पर्व की दी बधाई
चैत्र प्रतिपदा के उपलक्ष में शहर में बसे महाराष्ट्र प्रवासियों के मराठी समाज ने बुधवार को गुडीपड़वा पर्व धूमधाम से मनाया और सभी को बधाई दी। गुडीपड़वा के मौके पर सुबह लिंबायत, पांडेसरा, उधना समेत अन्य प्रवासी मराठी बहुल इलाकों में छड़ी पर बांधी गुडी की विधिविधान से पूजा की और सूर्य को नैवेद्य परोसा। बाद में पर्व की एक-दूसरे को बधाई दी गई।