सूरत

SURAT FLOOD: खाड़ी का जलस्तर घटा, सोसायटियों के बाहर पानी जमा

पांच दिन से हजारों लोग खाड़ी बाढ़ से परेशान, प्रशासनिक अमला मानों बेखबर

सूरतAug 17, 2020 / 09:13 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT FLOOD: खाड़ी का जलस्तर घटा, सोसायटियों के बाहर पानी जमा

सूरत. शहर के परवत पाटिया, मगोब, डुंभाल, मीठीखाड़ी, भाठेना, उधना, भेस्तान समेत अन्य इलाकों के हजारों लोग गत गुरुवार से ही खाड़ी बाढ़ से आई आपदा से परेशान है। पांचवें दिन सोमवार को खाड़ी का जलस्तर अवश्य कम हुआ है लेकिन, आपदा प्रभावितों की मुश्किलें महानगरपालिका प्रशासन की अनदेखी की वजह से ज्यों की त्यों बरकरार है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बुधवार से ही शहर समेत सूरत जिले में बारिश का दौर लगातार खूब चला और गत गुरुवार व शुक्रवार को मूसलाधार बारिश समूचे क्षेत्र में हुई। तेज बारिश की वजह से शहर व सूरत जिले में गत दिनों 20 ईंच से अधिक बरसात दर्ज की गई और इसकी वजह से जिले से समुद्र की ओर जाने वाली खाडिय़ों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। नतीजन अंत्रोली गांव के निकट से बहने वाली खाड़ी में बरसाती पानी सणिया-हेमाद, कुंभारिया गांव से होते हुए शहर के परवत पाटिया व मगोब क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें बढ़ाते हुए आगे डुंभाल, मीठीखाड़ी, भाठेना, उधना, भेस्तान की ओर फैलता हुआ चला और अंत में मिंढ़ोला खाड़ी से समुद्र में जाकर मिला। खतरे के निशान से ऊपर बह रहा खाड़ी का पानी सभी क्षेत्र में किनारे के आसपास एक-दो किलोमीटर में फैल गया, जिसकी वजह से हजारों लोग लगातार पांच दिन से मुश्किल में फंसे हुए हैं।

सोसायटियों के बाहर जमा पानी


रविवार से ही बारिश की रफ्तार घटने से खाड़ी का जलस्तर तो लगातार नीचे की ओर जा रहा है लेकिन, खाड़ी किनारे स्थित दर्जनों सोसायटियों के बाहर पानी सोमवार तक भी दो-तीन फीट तक जमा रहा। इससे आपदा प्रभावित लोगों को पानी, दूध, राशन समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान होना पड़ा। उधर, सोसायटी व अपार्टमेंट परिसर से बाढ़ का पानी उतरने से गंदगी पीछे रह गई है और मनपा के गार्बेज कलेक्शन सेंटर की गतिविधि रुकी होने से लोगों के बीच बीमारी का भय कोरोना महामारी के बीच फैला हुआ है।

खाड़ी में डाला जा सकता जमा पानी


शहर में अन्य कई इलाकों में जमा पानी महानगरपालिका प्रशासन डिवॉटरिंग कर खाड़ी में डाल रहा है, इसी तरह से परवत पाटिया क्षेत्र में सोसायटियों के बाहर जमा पानी खाड़ी में डाला जा सकता है। स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि खाड़ी का पानी 2 से 3 फीट नीचे उतर गया है फिर भी गीतानगर, माधवबाग, नंदनवन, ऋषिविहार, सत्यम, शिवम, ब्रजभूमि, श्रीवर्धन आदि सोसायटियों के बाहर दो-ढाई फीट पानी जमा है। यहां से भी मनपा तंत्र डिवॉटरिंग कर जमा पानी को खाड़ी में डाल सकता है।

Hindi News / Surat / SURAT FLOOD: खाड़ी का जलस्तर घटा, सोसायटियों के बाहर पानी जमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.