
Surat/ चार्जिंग में रखी ई -्बाइक में लगी आग, अन्य दो बाइक और मीटर पेटी तक पहुंची आाग
सूरत। शहर के सिंगणपोर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह पार्किंग में चार्जिंग में रखी ई -बाइक में आग लग गई। आग ने अन्य दो बाइक और मीटर पेटियों के लपेट में लेने से विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग के मुताबिक, हादसा सिंगणपोर के कष्ट भंजन हाइट्स में हुआ। शुक्रवार सुबह अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ई - बाइक पार्किंग में चार्जिंग के लिए रखी थी, तभी बाइक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर डभोली दमकल स्टेशन से कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से तीन वाहन और मीटर पेटियां जल गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई।
Published on:
07 Jul 2023 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
