जॉबवर्क सहमति पत्र किया तैयार
सूरत. लाभपंचमी के अवसर पर मंगलवार को सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारिक शुरुआत होते ही सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन ने जॉबवर्क सहमति पत्र तैयार कर कपड़ा व्यापारियों तक पहुंचाया है। इस संबंध में एसोसिएशन ने बताया कि पिछले दिनों प्रोसेसर्स व ट्रेडर्स के बीच बढ़ती जॉबवर्क दर को लेकर खींचतान हो रही थी और दीपावली से पहले सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया था कि आगामी दिनों में इस खींचतान से बचने के लिए जॉबवर्क सहमति पत्र तैयार किया जाएगा और उसके अनुरूप ही ट्रेडर्स व प्रोसेसर्स के बीच व्यापार होगा। उक्त बैठक में किए गए निर्णय के अनुरूप लाभपंचमी मंगलवार को सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारिक गतिविधि प्रारम्भ होते ही एसोसिएशन ने जॉबवर्क सहमति पत्र तैयार कर कपड़ा व्यापारियों तक पहुंचाया गया है।
सूरत. लाभपंचमी के अवसर पर मंगलवार को सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारिक शुरुआत होते ही सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन ने जॉबवर्क सहमति पत्र तैयार कर कपड़ा व्यापारियों तक पहुंचाया है। इस संबंध में एसोसिएशन ने बताया कि पिछले दिनों प्रोसेसर्स व ट्रेडर्स के बीच बढ़ती जॉबवर्क दर को लेकर खींचतान हो रही थी और दीपावली से पहले सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया था कि आगामी दिनों में इस खींचतान से बचने के लिए जॉबवर्क सहमति पत्र तैयार किया जाएगा और उसके अनुरूप ही ट्रेडर्स व प्रोसेसर्स के बीच व्यापार होगा। उक्त बैठक में किए गए निर्णय के अनुरूप लाभपंचमी मंगलवार को सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारिक गतिविधि प्रारम्भ होते ही एसोसिएशन ने जॉबवर्क सहमति पत्र तैयार कर कपड़ा व्यापारियों तक पहुंचाया गया है।
-मुहूर्त के सौदों में आया बदलाव गत वर्षों की तुलना में इस बार लाभपंचमी के अवसर पर मुहूर्त के सौदों में बदलाव देखने को मिला है। इस संबंध में मिलेनियम मार्केट के कपड़ा व्यापारी अनिल पंसारी ने बताया कि गत वर्षों तक मुहुर्त के सौदों में ११, २१ ग्रे ताकों का ऑर्डर कपड़ा व्यापारी वीवर्स को देते थे और इनकी दर भी शगुन के तौर पर रहती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव आया है और दिए गए ऑर्डर की दर में कोई बदलाव नहीं होता। इसके अलावा यह ऑर्डर भी पहले ही दे दिए गए थे बस माल डिलीवरी लाभपंचमी मंगलवार को की गई। इसके अलावा बेहद करीबी कपड़ा व्यापारियों को एक-दो पार्सल तैयार माल के शगुन के तौर पर लाभपंचमी मंगलवार को भेजे गए हैं।