एक ही अरदास- फिर न लगे कोरोना की नजर
सूरत•Jun 11, 2021 / 09:18 pm•
विनीत शर्मा
सूरत के पार्ले पाइंट स्थित अम्बाजी मंदिर पर भगवान के दर्शन के लिए भक्त अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
श्याम बाबा के भक्तों ने भी पट खुलने से पहले मंदिर पहुंच कर अपनी दस्तक दी। सूरत के वीआइपी रोड स्थित श्याम मंदिर में दर्शन कर श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया।
सूरत के पार्क खुलने की सबसे ज्यादा खुशी बच्चों के चेहरों पर देखने को मिली। घर में कैद रहकर एक ही माहौल से तंग आ चुके बच्चों ने खुली हवा में सांस ली।
लॉकडाउन के बाद पाबंदी हटी तो जिम में लौटी रौनक।
कोरोना ने पांवों के थिरकने पर भी पाबंदी लगा दी थी। डांस क्लास शुरू हुईं तो डांस फ्लोर पर थिरकने लगे पांव।
सरथाणा जू खुला तो यहां भी बीते कई दिनों से पसरा सन्नाटा टूटा। यहां आए पर्यटकों ने पक्षियों से अपने अंदाज में संवाद स्थापित किया।
अब गंतव्य तक पहुंचना हुआ आसान। सिटी बसों का संचालन शुरू होने से बस स्टैंड पर रौनक दिखने लगी। लोग अपने क्षेत्र की बस का इंतजार करते देखे गए।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / फिर खिली सूरत की सूरत