देशभर में भरुच जिला 5 हजार करोड़ के निर्यात के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन यहां हवाई व कार्गो सेवा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। 1993 में हवाई यात्रा की घोषणा के बाद 2002 में जमीन का अधिग्रहण व 2013-14 में एयरो मैकेनिकल सेंटर की घोषणा की गई थी। इसके बाद 2021 में अमरतपुरा में कार्गो सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी, जो पहले चरण में होगी। इसके बाद दूसरे चरण में इसकी सफलता के आधार पर छोटे प्लेन के जरिए हवाई यात्रा शुरू करने की योजना है मगर सरकार की ओर से स्पष्ट कोई घोषणा नही की जा पा रही है।